
स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर, सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। सोमवार को दिल्ली में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एक विवादास्पद घटना हुई, जब बांग्लादेश के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। कई लोगों ने तो यह शब्द पहली बार सुना और इसे देखकर हैरान रह गए, लेकिन आइए आज हम आपको बताते हैं कि यह टाइम आउट होता क्या है जिसके चलते श्रीलंका के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करवा दिया...
क्या है पूरा मामला
वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज को जिस तरह से आउट करार दिया गया वह सवालों के घेरे में है। दरअसल, श्रीलंका के प्लेयर सदीरा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज जब स्ट्राइक लेने आए तो 2 मिनट से ज्यादा का वक्त ले लिया। दरअसल, जब एंजेलो मैथ्यूज बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे तो उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया, लेकिन जब हेलमेट आया तो 2 मिनट का समय निकल चुका था। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट अपील कर दी और अंपायर ने भी सीधे उंगली खड़ी करके मैथ्यूज को आउट होने का इशारा दिया। जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन लौटना पड़ा। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
शाकिब अल हसन ने क्यों लिया टाइम आउट
शाकिब अल हसन ने मैच के बाद बताया कि हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो मैथ्यूज को आउट दे दिया जाएगा। जब मैं ऐसा किया तो अंपायर ने मुझसे पूछा क्या मैं सीरियस हूं? यह नियमों में भी शामिल है। मैं नहीं जानता था यह सही है या गलत। मुझे लगा कि मैं एक वॉर में हूं, ऐसे में मुझे जो भी करना था मैंने किया। आगे जाकर इस मामले में बहुत सारी चर्चाएं होंगी, लेकिन टाइम आउट से हमें मदद मिली और मैं इस बात को बिल्कुल नहीं नकारता।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। जिसमें चरित असलांका ने 108 रन की शतकीय की पारी खेली। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 41.01 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन विकेट से जीत दर्ज की।
और पढे़ं- लाल काले लहंगे में दुल्हन सी दिखी शुभमन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा