क्रिकेट में क्या है 'टाइम आउट', कैसे एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई बॉल खेले ही आउट हुए, यहां देखें

Published : Nov 06, 2023, 07:32 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 07:36 PM IST
time out

सार

श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच ने टाइम आउट के नियम को उजागर कर दिया है। क्रिकेट देखने वाले कई लोगों ने टाइम आउट के बारे में नहीं पता होगा। आइए जानते हैं क्या है टाइम आउट..

खेल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई प्लेयर टाइम आउट हुआ है। ये अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के नाम दर्ज हुआ है। विश्वकप 2023 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में अंपायर ने श्रीलंकाई बैट्समैन को टाइम आउट करार दिया है। हालांकि एंजेलो ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जो टाइम आउट हुए हैं। 

कई क्रिकेट प्रेमियों को भी नहीं पता टाइम आउट
क्रिकेट प्रेमी यूं तो इस खेल के लगभग सभी नियमों को जानते होंगे, इसके बावजूद कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि क्रिकेट में हुए कई बदलावों के बारे में हम खेल को देखते-देखते समझ लेते हैं लेकिन टाइम आउट का मामला पहली बार सामने आया है। यूं तो यह नियम जब से क्रिकेट शुरू हुआ तब से है लेकिन पहली बार प्रयोग में लाया गया है।

पढ़ें क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने श्रीलंका के एंजेला मैथ्यूज, बांग्लादेश के खिलाफ था मैच

जानें टाइम आउट के नियम
किक्रेट में बल्बेबाज को आउट करने के कई तरीके हैं लेकिन टाइम आउट एक ऐसा नियम है जिसमें बिना कोई बॉल खेले ही बल्लेबाज को आउट करार दे दिया जाता है। किसी भी मैच में जब कोई विकेट गिरता है या यूं कहें कि कोई बल्लेबाज आउट होता है या फिर वह रिटायर्ड हर्ट होता है तो नए बैट्समैन को तीन मिनट के अंदर ही अगली बॉल खेलनी होती है। यदि बल्लेबाज अगली बॉल खेलने में देर करता है वह टाइम आउट करार दिया जा सकता है। यह नियम तभी फॉलो होता है जब विपक्षी टीम टाइम आउट की अपील करे। 

पढ़ें  Virat Kohli Bday: 2008-2023 तक ऐसा रहा किंग कोहली का क्रिकेट करियर

बिना कोई बॉल खेले ही बैट्समैन आउट
क्रिकेट के 40.1.1 नियम के तहत टाइम आउट डिक्लेयर किए जाने पर बैट्समैन बिना कोई बॉल खेले ही आउट घोषित कर दिया जाता। इसमें एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज आउट घोषित किए जाते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बैट्समैन को टाइम आउट दिया गया है। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL