India vs South Africa: भारत की जीत से जगमग हुआ ईडन गार्डन, 55 हजार लोगों ने एक साथ गाया वंदे मातरम, देंखें वीडियो

भारत ने रविवार को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हाराया। इस दौरान ईडन गार्डन में शानदार लाइट शो किया गया। 55 हजार से अधिक लोग वंदे मातरम गीत पर झूमते दिखे।

 

कोलकाता। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का एक अहम मुकाबला रविवार को कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन में खेला गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ यह मैच पूरी तरह एकतरफा रहा।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 327 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन की बना सकी और ऑलआउट हो गई। इससे पहले विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक बनाया। उन्होंने एक दिवसीय मैच में रिकॉर्ड 49 शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

Latest Videos

 

 

झूम उठे 55,000 से अधिक फैन्स

मैच के दौरान ईडन गार्डन में शानदार लाइट शो किया गया। इसके साथ ही 'मां तुझे सलाम' और 'वंदे मातरम' जैसे देशभक्ति गीत बजाए गए। इन गानों पर ईडन गार्डन्स में आए 55,000 से अधिक फैन्स झूमते दिखे।

 

 

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हाराया

मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हाराया। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। लाइट शो के वक्त ईडन गार्डन रंगीन रोशनी से जगमग हो गया। उत्साही प्रशंसक देशभक्ति गीत की जोशीली प्रस्तुति के साथ तालमेल बिठाकर डांस कर रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ें- ODI CWC 2023 IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया, जडेजा के 5 विकेट

यह शानदार प्रदर्शन महज एक तमाशा नहीं था। यह क्रिकेट, खेल की भावना और हर भारतीय की रगों में बहने वाली देशभक्ति के बीच अटूट बंधन का प्रमाण था। यह एक ऐसे क्षण का प्रतिनिधित्व करता है जहां खेल के प्रति प्रेम देश के प्रति प्रेम के साथ सहजता से विलीन हो गया, जिससे देश भर में लाखों लोगों के दिलों में क्रिकेट द्वारा पैदा होने वाली गहन भावनाओं और संवेदनाओं का प्रदर्शन हुआ।

यह भी पढ़ें- विराट को कीर्तिमान रचते हॉट स्टार पर 4.3 करोड़ लोगों ने लाइव देखा- किंग ने सचिन को बताया हीरो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM