क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने श्रीलंका के एंजेला मैथ्यूज, बांग्लादेश के खिलाफ था मैच

Published : Nov 06, 2023, 05:38 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 06:20 PM IST
anjela mathews 01

सार

क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के बैट्समैन एंजेलो मैथ्यूज दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जो टाइम आउट हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह टाइम आउट हुए हैं। 

खेल डेस्क। क्रिकेट के इतिहास में और वह भी वर्ल्ड कप में ऐंजेलो मैथ्यूज के नाम एक अजीबोगरीब विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस रिकॉर्ड को शायद कोई और खिलाड़ी कभी तोड़ना भी नहीं चाहेगा। दरअसल विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के प्लेयर ऐन्जोलो मैथ्यूज टाइम आउट गए हैं। मैथ्यूज का विकेट इस तरह से गिरने पर सभी आश्चय में पड़ गए थे। 

श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट
क्रिकेट विश्वकप के महासंग्राम में आज श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश का यह मैच अब ऐतिहासिक बन गया है। खास ये है कि विश्वकप के इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए हैं। अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कोई भी प्लेयर इस तरह से आउट नहीं करार दिया गया है।

पढ़ें India vs South Africa: भारत की जीत से जगमग हुआ ईडन गार्डन, 55 हजार लोगों ने एक साथ गाया वंदे मातरम, देंखें वीडियो

टूटा हेलमेट बदलने में टाइम आउट
एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका हेलमेट टूटा हुआ है। इस पर उन्होंने बिन कोई बॉल खेले ही पहले अपने लिए दूसरा हेलमेट हेलमेट मंगवाया। जब तक हेलमेट आता इतनी देर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी। पहले तो उन्होंने इसे जोक समझा लेकिन मामला गंभीर देख दोनों अंपायर्स ने निर्णय कर एंजेलो को आउट करार दिया।

पढ़ें Virat Kohli: शतकों की बराबरी पर गदगद हुए सचिन, क्रिकेट के भगवान ने विराट से जताई ये इच्छा

क्या है टाइम आउट नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट में बैट्समैन को आउट करने के लिए टाइम आउट का भी एक नियम बनाया गया है। इसके तहत कोई विकेट गिरने या किसी बैट्समैन के रिटायर्ड हर्ट होने पर अगले बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली बॉल खेलनी होती है। ऐसा करने पर बल्लेबाज टाइम आउट घोषित किया जा सकता है। ऐसा तभी हो सकता है जब विपक्षी टीम अपील करे।

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ पहले वनडे में बने 5 भयानक रिकॉर्ड, 'हिटमैन' भी लिस्ट में...!
IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने ढहा दिया न्यूजीलैंड का किला, टीम इंडिया की ऐसी जीत नहीं देखी होगी!