BBL 2024-25: बिग बैश 2024-25 का रोमांचक सीजन जारी है। इसी दौरान मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी करते हुए ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देख पूरा स्टेडियम थर्रा उठा।
Glen Maxwell biggest six in BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2024-25 का रोमांच चरम पर है। एक के बाद एक बड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ लीग मैच के 32वें मुकाबले में देखने को मिला है। जिसमें मेलबर्न स्टार्स के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी से स्टेडियम में तूफान ला दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 'द बिग शो' नाम से मशहूर मैक्सवेल ने 52 गेंद में 90 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगे। इन 4 छक्कों में एक छक्का ऐसा था, जिसे देखकर आप भी विश्वास नहीं कर पाएंगे। दरअसल, उन्होंने बल्ले से 122 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। उनका यह विध्वंसक शॉर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले के ऊपर एक नजर डालें, तो टॉस हारकर ग्लेन मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स बैटिंग करने के लिए उतरी। लेकिन बल्लेबाजी की शुरुआत इतनी खराब हुई, कि महज 75 के स्कोर पर 7 बल्लेबाज पेवेलियन की ओर लौट गए। फिर ग्लेन मैक्सवेल एक छोर पर अड़ गए और गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी। क्रीज पर सेट होने के बाद इस बल्लेबाज ने ऐसा तांडव मचाया, कि पूरे स्टेडियम में हाहाकार मच गया। उन्होंने 17वें ओवर में रिचर्डसन को 122 मी का लंबा छक्का मारा। उसके बाद 18वें ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के मारे।
ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी के दम पर एक समय लड़खड़ाती दिख रही उनकी टीम 20 ओवरों में 165 रन बनाने में सफल हो गई। मैक्सी ने 52 गेंद पर 173.08 की दमदार स्ट्राइक रेट से 90 रनों की पारी खेली। वह शतक से केवल 10 रन दूर थे और उन्हें रिचर्डसन ने क्लीन बोर्ड कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?
इस मुकाबले को मेलबर्न स्टार्स ने 42 रनों से अपने नाम कर लिया है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 123 रन बनाए। गेंदबाजी में मार्क स्टेकेटी ने 5 जोएल पेरिस ने 3 विकेट, पीटर सिडल और बियू वेबस्टर ने 1-1 विकेट चटकाए है। ग्लेन मैक्सवेल की टीम 8 मुकाबले खेलकर 5 में हार और 3 में जीत दर्ज की है। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, आखिर क्या है मुख्य वजह?