चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?

Published : Jan 12, 2025, 11:20 AM IST
jasprit bumrah injury

सार

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। कमर में सूजन के कारण उन्हें दो महीने आराम की सलाह दी गई है। बुमराह NCA में रिहैब करेंगे।

Jasprit Bumrah Injury update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगा। वहीं, 23 फरवरी को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अभी 1 महीने से ऊपर का समय बचा है। लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लीग स्टेज मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हुए थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुमराह के कमर में सूजन है, जिसके चलते वह अगले दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रह सकते हैं। बुमराह ने सिडनी टेस्ट बीच में ही छोड़ दिया था। उसे टेस्ट मुकाबले में भारत को हर का सामना भी करना पड़ा था।

BCCI मीटिंग में बुमराह की इंजरी पर हुआ खुलासा

बीते शनिवार 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय दल का ऐलान किया गया। ठीक इसी दिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने मीटिंग भी रखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह इंजरी पर भी मीटिंग में बातचीत की गई। बीसीसीआई लगातार तेज गेंदबाज इंजरी अपडेट पर नजर बनाए हुए है। बुमराह की चोट को लेकर बताया जा रहा था, कि उन्हें फ्रैक्चर आया है। लेकिन, बाद में खुलासा हुआ कि उनकी कमर में सूजन है।

उस रात भारत में आंसू, पाक में जश्न; जब बुमराह की एक नो बॉल ने छीनी थी ट्रॉफी

NSA में रिपोर्ट करने जाएंगे जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत को नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए बोला गया है। NSA में जाकर वह रिहैब करेंगे, जिसमें 2 महीने का समय लग सकता है। मार्च के पहले सप्ताह में उनके क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है।

 यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, आखिर क्या है मुख्य वजह?

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत