
BCCI Annual Contract Salary: भारतिय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों के लिए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध जारी कर दी है। पिछले बार के मुकाबले इस साल लिस्ट में 30 की जगह 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। सभी को 4 ग्रेड में बांटा गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ग्रेड ए+ में रखा गया है। बीते वार्षिक अनुबंध में भी ये 4 बड़े खिलाड़ी इसी ग्रेड में थे। इसके अलावा 5 नए चेहरों की एंट्री हुई है। वहीं, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की दोबारा से वापसी हो गई। इसी बीच आईए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, कि इन सभी भारतीय क्रिकेटरों को सालाना कितने रुपए दिए जाएंगे?
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, टी20 और वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप ए+ में रखा जाता है, जिसमें फिलहाल रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। अब रोहित, जडेजा और कोहली दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद भी बीसीसीआई ने इन 3 खिलाड़ियों को इसी सूची में बनाए रखा है।
बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें ग्रेड (Grade)-ए+(A+), ए (A), बी(B) और सी(C) शामिल है। सबसे पहले ग्रेड ए + में रहने वाले सभी खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। वहीं, ए में शामिल प्लेयरों को 5 करोड़, बी वाले को 3 करोड़ और सी में रहने वाले को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।