स्टिंग ऑपरेशन की वजह से चेतन शर्मा के साथ हो गया 'खेल', चीफ सेलेक्टर पद से देना पड़ा इस्तीफा

बीसीसीआई के प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में बुरी तरह से फंसने के बाद चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

BCCI Chief Selector Chetan Sharma Resigned. बीसीसीआई के प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में बुरी तरह से फंसने के बाद चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। चेतन शर्मा पर बीसीसीआई कार्रवाई भी कर सकती क्योंकि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन ने कई ऐसी बातें कहीं हैं जो बीसीसीआई को भी कटघरे में खड़े करता है। फिलहाल चेतन शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे चेतन शर्मा

Latest Videos

हाल ही में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख ने कई खुलासे किए थे। चेतन शर्मा ने सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद से लेकर खिलाड़ियों के फिट होने के लिए इंजेक्शन के उपयोग करने तक के राज खोले थे। चेतन ने यह भी कहा था कि कैसे हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी को लेकर उनसे मिलने घर तक आते थे। इस मामले पर बीसीसीआई ने भी कहा कि चेतन शर्मा पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो चेतन शर्मा को पक्ष रखने का मौका मिलेगा लेकिन कार्रवाई होना भी तय है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही है सीरीज

हाल ही में बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। जबकि दो टेस्ट मैचों के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान अभी बाकी है। इसी बीच चीफ सेलेक्टर का इस्तीफा चौंकाने वाली बात है और अब देखना है कि आगे क्या होता है। जब टेस्ट टीम का चयन किया गया तब कई खिलाड़ियों को इग्नोर करने को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाया था।

पहले भी विवादों में रहे

बीसीसीआई ने चुनाव से पहले भी चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि बाद में चुनाव में वे जीते और फिर से चयन समिति के मुखिया बनाए गए लेकिन स्टिंग ऑपरेशन में उनके दावे उन्हीं पर भारी पड़ गए।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: गुजरात ने जिस प्लेयर को 2 करोड़ में खरीदा, विश्व कप में उसने ठोंकी ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk