Women's T20 World Cup: गुजरात ने जिस प्लेयर को 2 करोड़ में खरीदा, विश्व कप में उसने ठोंकी ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी

दक्षिण अफ्रीका में चल रही आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में दो खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी ठोंकी है। खास बात यह है कि ये दोनों प्लेयर अगले महीने भारत में महिला आईपीएल खेलने वाली हैं।

 

Women's T20 World Cup. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी पर महिला प्रीमियर लीग की टीम गुजरात जियांट्स ने बड़ा दांव खेला है और 2 करोड़ में खरीदा है। इस खिलाड़ी इसका जश्न मनाते हुए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। वहीं यूपी वॉरियर्स टीम में शामिल एलिसा हिली ने भी ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी जड़कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत

Latest Videos

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 113 रनों का टॉर्गेट रखा। इस स्कोर का पीछा करने उतरी दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने हाफ सेंचुरी जड़ी और ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 15.5 ओवर में ही बिना विकेट खोए 113 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया।

 

 

कैसी रही श्रीलंका की बैटिंग

श्रीलंका की तरह से हर्षिता माधवी ने 40 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली जबकि विश्मी गुनारत्ने ने 33 गेंद पर 24 रन बनाए। चमारी अट्टापट्टू ने 16 गेंद पर 16 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कट ने 4 ओवर में 24 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। ग्रेस हैरिस ने 3 ओवर में 7 देकर 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। एलिस पेरी ने 2 ओवर में 14 रन दिए और 1 विकेट लिया।

कैसे जीती ऑस्ट्रेलिया की टीम

महिला टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। श्रीलंका का 113 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हिली ने 43 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं दूसरी ओपनर बेथ मूनी ने 53 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। जानकारी के लिए बता दें कि एलिसा हिली वुमेन प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगी और उन्हें 70 लाख में यूपी ने खरीदा है। जबकि बेथ मूनी पर गुजरात जियांट्स ने 2 करोड़ का दांव लगाया है।

यह भी पढ़ें

कौन है पृथ्वी शॉ से दबंगई करने वाली सपना गिल, जानें किस वजह से लड़की को जाना पड़ा सलाखों के पीछे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk