IND V/S AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 20 रन, रोहित- राहुल ने की ओपनिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली ने अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं भारत ने बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।

IND V/S AUS 2nd Test.  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं। वहीं भारत ने पहले दिन खेल की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल दूसरे दिन से फ्रेश शुरूआत करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 263 रन 
इससे पहले दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने इस मैच में भी डेविड वॉर्नर को ऑउट किया।डेविड वार्नर 15 रन बनाकर ऑउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा को रविंद्र जडेजा ने 81 रनों के स्कोर पर चलता किया। रविचंद्रन अश्विन ने लाबुसाने और स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। फिर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और शमी ने 1-1 विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए। जडेजा और शमी ने फिर स्ट्राइक किया और ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए। इसके मोहम्मद शमी ने अंतिम विकेट अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली 263 रनों पर खत्म हो गई।

Latest Videos

सूर्यकुमार यादव हुए ड्रॉप

पहला ही टेस्ट मैच खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव को दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया है। सूर्यकुमार यादव ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाए थे, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि अगले मैच में उन्हें मौका नहीं मिलेगा। सूर्या की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम का हिस्सा बनाया गया है। हाल फिलहाल में श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की है।

100वां टेस्ट खेलेंगे पुजारा

टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे। टीम के साथियों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। जबकि नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने वाले हैं। नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर और नंबर 6 की पोजीशन पर केएस भरत बैटिंग करेंगे।

 

 

गेंदबाजी में कोई परिवर्तन नहीं

भारतीय टीम ने गेंदबाजी यूनिट से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। पहले टेस्ट मैच की तरह ही इस मैच में भारत दो तेज गेंदबाजों और 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी करेंगे। जबकि अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा स्पिन की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले एमसी स्टैन, इस मामले में तोड़ा क्रिकेटर का रिकॉर्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM