ICC ने की टेस्ट रैंकिंग में गड़बड़ी, भारत को दिखाया नंबर-1 फिर किया नंबर-2, गलती होने पर मांगी माफी

आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट टीम की रैंकिंग जारी की थी, लेकिन इसे लेकर इतना बवाल मचा कि आईसीसी ने अपनी गलती स्वीकार करके माफी मांग ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : हर खिलाड़ी और टीम के लिए आईसीसी रैंकिंग बहुत मायने रखती है। भारत वनडे और टी20 रैंकिंग में तो नंबर वन टीम है ही, लेकिन बुधवार को आईसीसी ने भारत को टेस्ट रैंकिंग में भी पहले नंबर पर बता दिया। हालांकि, जब इसे लेकर बवाल मचा तो आईसीसी ने अपनी गलती मानी और 6 घंटे के अंदर ही रैंकिंग में बदलाव कर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन टीम बना दिया। जिसके चलते भारत एक बार फिर दूसरे नंबर पर खिसक गया।

क्या है पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल, बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी ने लेटेस्ट क्रिकेट रैंकिंग जारी की थी। इसमें तीनों फॉर्मेट में भारत पहले नंबर पर था। लेकिन, बाद में इस ब्लंडर को सुधारते हुए 6 घंटे के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन कर दिया और भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक आई। जबकि, वनडे और टी20 फॉर्मेट में अभी भी भारतीय टीम पहले नंबर पर बरकरार है। बता दें कि भारत के नाम टेस्ट रैंकिंग में 112 रेटिंग प्वाइंट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर होनी चाहिए थी।

 

 

आईसीसी ने मानी गलती

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने अंत पर हुए ब्लंडर के लिए माफी मांगी है और कहा कि कुछ तकनीकी समस्या हो गई थी। हालांकि, उनकी माफी मांगने से पहले ही यह खबर वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर इसे खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने टेस्ट रैंकिंग पर मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा कि 1:30 बजे इंडिया नंबर वन पर था और शाम 7:00 बजे ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर, उसके साथ अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर कर लिखा है कि आता है, जाता है, फिर वापस आ जाता है।

ये भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, रिचा घोष-हरमनप्रीत कौर ने दिलाई भारत को दूसरी जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024