ICC women's T20 World Cup: पाकिस्तान की एकतरफा जीत, आयरलैंड को 70 रनों से दी पटखनी

आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय साउथ अफ्रीका में आईसीसी वूमेन t20 वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है। जिसके ग्रुप मुकाबले हो रहे हैं। बुधवार को हुए पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी और उसके बाद पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की। आइए आपको बताते हैं इस मैच का हाल...

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड वूमेन मैच अपडेट

Latest Videos

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में हुए आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप ग्रुप बी के मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी महिला टीम की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने शानदार पारी खेली और 68 रनों में 102 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। इसके अलावा निदा दर ने भी 33 रनों की पारी खेली और निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तानी महिला टीम में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

ऐसी रही आयरलैंड की पारी

दूसरी ओर आयरलैंड की बात की जाए तो पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सलामी बल्लेबाज ही 6 और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने अपनी टीम के लिए 31 रन जरूर बनाए , लेकिन नार्शा संधू की गेंद पर वह आउट हो गईं। उसके बाद एइमर रिचर्डसन ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक पाया और 16.3 ओवर में ही पूरी आयरलैंड की पारी 95 रनों पर ही सिमट गई और पाकिस्तान ने 70 रनों के बड़े अंतराल से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से नार्शा संधू ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

पाक को भारत से मिली थी करारी शिकस्त

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी था और उन्होंने वही करके दिखाया।

ये भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, रिचा घोष-हरमनप्रीत कौर ने दिलाई भारत को दूसरी जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग