Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, रिचा घोष-हरमनप्रीत कौर ने दिलाई भारत को दूसरी जीत

महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच खेला गया जिसमें भारत ने कैरिबियाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ग्रुप में 2 मैच खेलकर 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। 

Manoj Kumar | Published : Feb 15, 2023 4:13 PM IST / Updated: Feb 16 2023, 05:21 PM IST

Women's T20 World Cup. भारतीय महिला टीम का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ हुआ जिसमें भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह और रिचा घोष ने शानदार बैटिंग की और भारत को जीत दिला दी। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया है।

ऐसे जीती भारत की महिला टीम

Latest Videos

भारत की टीम के सामने 119 रनों का लक्ष्य रहा और ओपनर शेफाली वर्मा ने 23 गेंद पर 28 रनों की दमदार पारी खेली। शेफाली ने कुल 5 चौके लगाए। वहीं स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन बनाकर ऑउट हो गईं। पाकिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह और रिचा घोष ने शानदार पार्टनरशिप की। हालांकि जीत से 4 रन पहले ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ऑउट हो गईं लेकिन भारत को जीत की राह तक पहुंचा दिया।

कैसी रही भारत की बैटिंग

कैसी रही भारतीय टीम की गेंदबाजी

भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच में सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति शर्मा रहीं जिन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग में सिर्फ 15 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए हैं। पारी का लास्ट ओवर दीप्ति ने डाला और सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। इसके अलावा रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट लिया। वहीं पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। शेफाली वर्मा ने 1 ओवर में 5 रन दिए। राधा यादव ने भी 1 ओवर डाला और 8 रन दिए जबकि देविका वैद्य ने 1 ओवर में 16 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए हैं।

कैसी रही वेस्टइंडीज की बैटिंग

वेस्टइंडीज की ओपनर हैली मैथ्यूज ने सिर्फ 2 रन बनाए, वहीं स्टेफनी टेलर ने 40 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। शेमाइन कैंपबेल ने 36 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इसके अलावा चिनले हेनरी ने 2 रन और चेडीन नेशन ने 18 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। शबिका गजनबी ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए। एडी फ्लेचर कोई रन नहीं बना पाईं और 0 पर वापस लौटीं। वहीं रशाडा विलियम्स ने 2 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट गंवाए और 118 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: यूपी वाले खुश हो जाओ, दीप्ति शर्मा ने टी20 में पूरे किए 100 विकेट, भारत को मिला 119 रनों का टार्गेट

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया