Women Premier League 2023: टेनिस के बाद क्रिकेट में तहलका मचाएंगी सानिया मिर्जा, महिला आईपीएल में इस टीम की बनीं मेंटर

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन अब वे क्रिकेट से जुड़ने वाली हैं। महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) में सानिया मिर्जा नए रोल में दिखाई देंगी।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 15, 2023 1:07 PM IST / Updated: Feb 16 2023, 05:36 PM IST

Women Premier League. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब क्रिकेट में हाथ आजमाने वाली हैं। जी हां, यह खबर आपको चौंका सकती है लेकिन यह सच है। सानिया मिर्जा वुमेन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ चुकी हैं और वे टीम की मेंटर बनाई गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान भी किया है कि सानिया मिर्जा बतौर मेंटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ रही हैं।

आरसीबी ने क्या ट्वीट किया

Latest Videos

महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है। आरसीबी ने लिखा कि जहां हमारा कोचिंग स्टाफ क्रिकेट के पक्ष की चीजों को संभालेगा, हम अपनी महिला क्रिकेटर्स को दबाव में बढ़ने के लिए किसी और बेहतर मार्गदर्शक के बारे में सोच नहीं सकते थे। हमारी महिला टीम की मेंटर का स्वागत करने के लिए हमारे साथ जुड़िए। एक चैंपियन एथलीट और ट्रेलब्लेजर। नमस्कार सानिया मिर्जा।

सानिया मिर्जा ने क्या कहा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटर बनने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि आरसीबी महिला टीम के साथ बतौर मेंटर के रुप में जुड़ने से खुश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग के साथ बदलाव देखेगी और मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने पर ध्यान दे रही हूं। आरसीबी और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाती है और मैंने अपना करियर इसी तरह आगे बढ़ाया है। यह भी बात है कि मेरे संन्यास के बाद खेल में किस तरह योगदान दे सकूं।

 

 

भारतीय टेनिस स्टार ने कहा कि आरसीबी लोकप्रिय टीम है और आईपीएल में इतने सालों में उसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही। मिर्जा ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग में टीम बनी और यह देश में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। यह महिला क्रिकेटर्स के लिए नए दरवाजे खुले हैं और इससे लड़कियों को पहली करियर च्वाइस खेल बनेगी। लड़की के माता-पिता बेटी को खेल में आगे जाने के लिए बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें

WPL Delhi Capitals Team: टीम इंडिया की दो धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली की टीम में शामिल, जानें कौन-कौन सी खिलाड़ियों से बना स्क्वाड

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।