Women Premier League 2023: टेनिस के बाद क्रिकेट में तहलका मचाएंगी सानिया मिर्जा, महिला आईपीएल में इस टीम की बनीं मेंटर

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन अब वे क्रिकेट से जुड़ने वाली हैं। महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) में सानिया मिर्जा नए रोल में दिखाई देंगी।

 

Women Premier League. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब क्रिकेट में हाथ आजमाने वाली हैं। जी हां, यह खबर आपको चौंका सकती है लेकिन यह सच है। सानिया मिर्जा वुमेन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ चुकी हैं और वे टीम की मेंटर बनाई गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान भी किया है कि सानिया मिर्जा बतौर मेंटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ रही हैं।

आरसीबी ने क्या ट्वीट किया

Latest Videos

महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है। आरसीबी ने लिखा कि जहां हमारा कोचिंग स्टाफ क्रिकेट के पक्ष की चीजों को संभालेगा, हम अपनी महिला क्रिकेटर्स को दबाव में बढ़ने के लिए किसी और बेहतर मार्गदर्शक के बारे में सोच नहीं सकते थे। हमारी महिला टीम की मेंटर का स्वागत करने के लिए हमारे साथ जुड़िए। एक चैंपियन एथलीट और ट्रेलब्लेजर। नमस्कार सानिया मिर्जा।

सानिया मिर्जा ने क्या कहा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटर बनने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि आरसीबी महिला टीम के साथ बतौर मेंटर के रुप में जुड़ने से खुश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग के साथ बदलाव देखेगी और मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने पर ध्यान दे रही हूं। आरसीबी और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाती है और मैंने अपना करियर इसी तरह आगे बढ़ाया है। यह भी बात है कि मेरे संन्यास के बाद खेल में किस तरह योगदान दे सकूं।

 

 

भारतीय टेनिस स्टार ने कहा कि आरसीबी लोकप्रिय टीम है और आईपीएल में इतने सालों में उसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही। मिर्जा ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग में टीम बनी और यह देश में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। यह महिला क्रिकेटर्स के लिए नए दरवाजे खुले हैं और इससे लड़कियों को पहली करियर च्वाइस खेल बनेगी। लड़की के माता-पिता बेटी को खेल में आगे जाने के लिए बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें

WPL Delhi Capitals Team: टीम इंडिया की दो धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली की टीम में शामिल, जानें कौन-कौन सी खिलाड़ियों से बना स्क्वाड

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market