महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खुलकर बोली लगाई और भारत की टॉप प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है। दिल्ली की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ यंग क्रिकेटर्स का पूरा मिश्रण है।
Delhi Capitals Team. महिला प्रीमियर लीग (Women IPL 2023) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खुलकर बोली लगाई और भारत की टॉप प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है। दिल्ली की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ यंग क्रिकेटर्स का पूरा मिश्रण है। इस टीम में जेमिमा रोड्रिग्स और अंडर-19 वर्ल्ड कप की कैप्टन शेफाली वर्मा एक साथ खेलती नजर आएंगी। आइए जानते हैं कैसी है दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम।
18 खिलाड़ियों से सजी दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया है, इसमें 6 खिलाड़ी विदेशी हैं। जबकि 12 भारतीय खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। टीम में सबसे महंगी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स हैं जिन्हें 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वहीं शेफाली वर्मा पर भी 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को भी टीम ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है।
यह खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बनीं
भारतीय टीम की स्पिनर राधा यादव को दिल्ली 40 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा है। वहीं शिखा पांडये 60 लाख रुपए में टीम में शामिल हुई हैं। मारिजेन केप को दिल्ली 1.5 करोड़ में खरीदा है। केप दक्षिण अफ्रीका की शानदार ऑलराउंडर हैं। विश्व कप में सबसे तेज हाफ सेंचुर जड़ने वाली एलिस कैप्सी को 75 लाख रुपए में टीम में शामिल किया गया है। तारा लोरिस को 10 लाख, लौरा हैरिस को 45 लाख और जेसिया अक्तर को 20 लाख रुपए में दिल्ली की टीम ने खरीदा है।
दिल्ली कैपिटल्स की यह है टीम- जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कैप, टीटस साधू, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मीनू मन्नी, तान्या भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अंरूधति रेड्डी, अपर्णा मंडल।
यह भी पढ़ें