ICC Ranking: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का बढ़ा दबदबा, खेल के सभी फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया ने बड़ी उछाल दर्ज की है और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर वन चुकी है। वनडे क्रिकेट और टी20 में भारत पहले से ही नंबर 1 है लेकिन नागपुर टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 15, 2023 10:20 AM IST

ICC Ranking Team India. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियन टीम पर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के भारत की रैंकिंग में भी जबरदस्त उछाल हुई है। भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 111 अंक वाली ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर 115 अंक हासिल कर लिए हैं और वह वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम बन चुकी है। भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 1 पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है, जिसके बाद रैंकिंग यह फायदा टीम इंडिया को मिला है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी नंबर वन टीम बन चुकी है।

नंबर वन बनी टीम इंडिया
भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ी जीत दर्ज की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के 111 प्वाइंट रह गए हैं जबकि भारत ने 115 अंक के साथ टॉप पोजीशन पा ली है। ताजा रैंकिंग में 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम पहले से ही वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 114 अंकों और 267 अंकों के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ दूसरे स्थान है। जबकि पिछले साल T20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंग्लैंड टी20 की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।

विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा

गेंदबाजी में भी कमाल जारी
इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। नंबर 1 की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं जिनके 867 अंक हैं जबकि अश्विन 846 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 803 अंकों के साथ अभी भी 5वें नंबर पर मौजूद हैं।

दिल्ली में होगा अगला मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से नई दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास मौका है कि वे यह मुकाबला जीतकर इस साल के लास्ट में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी सीट बुक करा सकें। भारतीय टीम ने 2017 के बाद टेस्ट में नंबर 1 के तौर पर वापसी की है।

यह भी पढ़ें

WPL Auction 2023: हरमनप्रीत से लेकर ऐश गॉर्डनर तक...यह 5 खिलाड़ी बन सकती हैं अपनी टीमों की कैप्टन

 

Share this article
click me!