आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में 15 फरवरी को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ शेड्यूल है। भारत के खुशखबरी यह है कि स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की टीम में वापसी हो रही है।
Women's T20 World Cup. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होने वाला है और यह मैच विश्व कप में भारत की दावेदारी को और मजबूत करेगा। टीम इंडिया यह मैच जीतकर आगे की राह आसान कर सकती है। भारतीय टीम की कोच ट्रॉय कूली ने भी कहा कि स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की वापसी हो सकती है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा होंगी।
अंगुली की चोट से रहीं बाहर
विश्व कप का पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना नहीं खेल पाई थीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में उनकी अंगुली में चोट लगी थी। अब वे पूरी तरह से मैच फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगी। भारत के लिए खुशखबरी है कि मंधाना की वापसी हो रही है। भारतीय टीम इस वक्त ग्रुप में दूसरे नंबर पर है और यह मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच जाएगी।
कौन हो सकता है बाहर
स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरूआत की थी लेकिन अब शेफावी वर्मा और स्मृति मंधानी ही ओपनिंग करने वाली हैं। ऐसे में यास्तिका भाटिया को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स नंबर तीन पर बैटिंग करेंगी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह नंबर चार पर और हरलीन देओल नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकती हैं। वहीं रिचा घोष, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर का खेलना भी तय है। माना जा रहा है कि रिचा की वजह से देविका वैद्य को अपनी पारी का इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत सिंह, हरलीन देओल, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर।
यह भी पढ़ें
WPL Auction 2023: हरमनप्रीत से लेकर ऐश गॉर्डनर तक...यह 5 खिलाड़ी बन सकती हैं अपनी टीमों की कैप्टन