ICC T20W World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

Published : Feb 15, 2023, 07:40 AM ISTUpdated : Feb 16, 2023, 05:23 PM IST
ICC T20 women World Cup 2023 Aus vs Ban

सार

आईसीसी t20 वूमेन वर्ल्ड कप में मंगलवार के दिन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय साउथ अफ्रीका में आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। इस बीच मंगलवार को ग्रुप ए के 8वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का अपना सामना हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 8 विकेट से बांग्लादेश की महिला टीम को करारी शिकस्त दी और एक बार फिर बता दिया कि क्यों वह वर्ल्ड की बेस्ट वूमेन टीम हैं। आइए आपको बताते हैं इस मैच का हाल...

कैसा रहा मैच

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले की बात करें, तो बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में महज 107 रन बनाए। हालांकि, कप्तान निगार सुल्ताना ने 50 बॉलों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छुपाया।

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेयरहैम ने कोई रहम बांग्लादेश पर नहीं किया। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं डार्सी ब्राउन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, बैटिंग लाइनअप की बात की जाए तो विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 48 और एशले गार्डन ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली और 18.2 ओवर में ही 111 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।

आज होगा भारत का मैच

बता दें कि आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप t20 में बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से होगा। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था।

ये भी पढ़ें- 7 फोटो में देखे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की ग्रैंड वेडिंग, व्हाइट गाउन में अप्सरा लगी एक्ट्रेस

WPL Auction 2023: हरमनप्रीत से लेकर ऐश गॉर्डनर तक...यह 5 खिलाड़ी बन सकती हैं अपनी टीमों की कैप्टन

PREV

Recommended Stories

आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका