WPL Gujrat Giants Team: महिला प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी टीम में शामिल, जानें कैसी गुजरात की पूरी स्क्वाड

महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स की पूरी टीम तैयार है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की वह ऑलराउंडर शामिल है, जिसने दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजाया है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 14, 2023 10:05 AM IST / Updated: Feb 16 2023, 05:37 PM IST

WPL Gujrat Giants Team. गुजरात जायंट्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर सबसे महंगी बोली लगाई है और 3.2 करोड़ रुपए में उन्हें टीम में शामिल किया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेसन सेंटर में हुई नीलामी के दौरान गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी ने खुलकर बोली लगाई और अपनी मजबूत टीम तैयार की है। इस टीम में भारत की स्टार बैटर हरलीन देओल भी शामिल हैं। स्नेह राणा भी गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं कैसी है गुजरात जायंट्स की पूरी टीम।

18 खिलाड़ियों से सजी टीम

गुजरात जायंट्स की टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमें 6 खिलाड़ी विदेशी हैं। गुजरात ने ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। यह महिला प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। एश्ले गार्डनर का बेस प्राइस 40 लाख रुपए रहा लेकिन टीम ने उन पर कुल 3.2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम ने कुल 2 करोड़ रुपए खर्च करके टीम का हिस्सा बनाया है। इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज सोफिया डंकल को 60 लाख रुपए देकर टीम का हिस्सा बनाया गया है।

यह खिलाड़ी भी टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को गुजराज जायंट्स की टीम ने 70 लाख रुपए में खरीदा है। हरलीन देओल को 40 लाख की बेस प्राइस पर ही टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज की विस्फोटक बल्लेबाज डिएंड्रा को गुजरात ने 60 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा स्नेह राणाको 75 लाख में खरीदा गया है। एस मेघना को भी 30 लाख में टीम में लिया गया है। मानसी जोडी और डी हेमलता को 30 लाख की बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है।

ये है गुजरात जायंट्स की टीम- एश गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परूणिका सिसोदिया, शबनीम शकील।

यह भी पढ़ें

WPL Auction 2023: 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने 59.50 करोड़ खर्च करके खरीदे 86 प्लेयर, जानें किस टीम में कौन सी खिलाड़ी हुईं शामिल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!