WPL RCB Team: सबसे महंगी खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स टीम का हिस्सा, जानें स्क्वाड में कौन-कौन स्टार प्लेयर शामिल

महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का ऑक्शन खत्म हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सबसे महंगी बोली लगाकर स्मृति मंधाना को टीम का हिस्सा बनाया है। इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। इससे आरसीबी की टीम मजबूत दिखाई देती है।

 

WPL RCB Team. महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का ऑक्शन खत्म हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सबसे महंगी बोली लगाकर स्मृति मंधाना को टीम का हिस्सा बनाया है। इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। इससे आरसीबी की टीम मजबूत दिखाई देती है। आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है और वे पहले सीजन की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं। आइए जातने हैं कैसी है बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम।

स्मृति मंधाना पर खेला सबसे बड़ा दांव

Latest Videos

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भारत की ओपनर स्मृति मंधाना पर दिल खोलकर पैसा लुटाया है और कुल 3.4 करोड़ रुपए खर्च करके उन्हें खरीदा है। आरसीबी ने कुल 18 खिलाड़ी खरीदे हैं जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। स्मृति के साथ ही एलिस पेरी को 1.7 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया गया है। वहीं टीम इंडिया की स्टार विकेटकीपर बैटर रिचा घोष को 1.9 करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा है।

यह खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा

स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा एरिन बर्न्स को 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा गया है। दिशा कसट को 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा गया। इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा और आशा शोभना को भी 10-10 लाख रुपए के बेस प्राइस पर आरसीबी ने टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को 40 लाख की बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीदा है। वहीं श्रेयंका पाटिल को भी 10 लाख रुपए के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है। प्रीति बोस, पूनम खेमार जैसी प्लेयर्स भी टीम का हिस्सा हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका ठाकुर, रिचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन, प्रीति बोस, पूनम खेमना, कोमल जंजाद, मेगन शट्ट, सुहाना पवार।

यह भी पढ़ें

WPL Auction 2023: 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने 59.50 करोड़ खर्च करके खरीदे 86 प्लेयर, जानें किस टीम में कौन सी खिलाड़ी हुईं शामिल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand