WPL UP Worriorz Team: सबसे महंगी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, अंडर-19 की विस्फोटक बल्लेबाज भी टीम शामिल, जानें पूरा स्क्वाड

Published : Feb 15, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 04:43 PM IST
up worriorz

सार

भारत में पहली बार होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने कुल 16 खिलाड़ी खरीदे हैं। टीम की सबसे महंगी प्लेयर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.8 करोड़ में खरीदा है। 

UP Worriorz Team. भारत में पहली बार होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने कुल 16 खिलाड़ी खरीदे हैं। टीम की सबसे महंगी प्लेयर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.8 करोड़ में खरीदा है। वहीं अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाली श्वेता सेहरावत भी यूपी की टीम का हिस्सा हैं। यूपी वॉरियर्स ने 10 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है।

यह हैं टीम की सबसे महंगी प्लेयर्स

यूपी वॉरियर्स की टीम ने दीप्ति शर्मा पर सबसे ज्यादा दांव लगाया और 2.8 करोड़ में उन्हें टीम में शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.4 करोड़ में टीम में शामिल किया है। जबकि श्वेता सेहरावत कप कुल 1.9 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है। टीम में एलिसा हिली को 70 लाख में शामिल किया गया है जबकि अंजलि सेरवानी को 55 लाख रुपए में खरीद गया है। राजेश्वरी गायकवाड़ और पार्शवी चोपड़ा भी यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा बनी हैं।

टीम में यह खिलाड़ी भी शामिल हैं

यूपी वॉरियर्स की टीम में सिमरन शेख को 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा गया है। वहीं लारेन बेल को 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा गया है। लक्ष्मी यादव को 10 लाख में यूपी वॉरियर्स की टीम ने खरीदा है। 40 लाख की बेस प्राइस वाली देविका वैद्य भी यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा बनी हैं। ग्रेस हैरिस को 75 लाख में यूपी वॉरियर्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

यह है यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम- सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, एलिसा हिली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सेहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरेंगी स्मृति मंधाना, जानें किस खिलाड़ी को होना पड़ेगा टीम से बाहर

 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड