दो करोड़ से ज्यादा की चमचमाती कार से मैच प्रैक्टिस के लिए पहुंचे विराट कोहली, ड्राइव करते हुए शेयर की फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। इस बीच विराट कोहली अपनी लग्जरी कार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम प्रैक्टिस करने पहुंचे।

Deepali Virk | Published : Feb 16, 2023 4:25 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस स्टाइल के साथ मैदान पर उतरते हैं, उसी स्टाइल के साथ वह अपनी लाइफ भी जीते हैं। उन्हें महंगी-महंगी कारों का बहुत शौक है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने होम ग्राउंड दिल्ली में अपनी लग्जरी कार से प्रैक्टिस करने पहुंचे।

कोहली ने शेयर की फोटो

Latest Videos

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम जहां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस बीच बुधवार को विराट कोहली अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे। इस बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि सालों बाद दिल्ली के स्टेडियम की ओर एक लॉन्ग ड्राइव। इस तस्वीर में विराट कोहली की कार तो नजर नहीं आ रही लेकिन वह ड्राइव करते हुए दिख रहे हैं।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर एक लग्जरी ब्लैक कलर की कार खड़ी हुई नजर आ रही है।

हवा से बातें करती विराट कोहली की कार

विराट कोहली जिस कार से स्टेडियम पहुंचे वह पोर्श की पैनामेरा टर्बो स्पोर्ट्स कार है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइज 2.21 करोड़ रुपए है और ये कार महज 3.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इतना ही नहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा है। बताया जा रहा है कि विराट जिस कार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे, वह कार उनके भाई विकास कोहली ने साल 2020 में खरीदी थी।

5 साल बाद दिल्ली में हो रहा टेस्ट मैच

बता दें कि दिल्ली में 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह विराट कोहली का होम ग्राउंड है। उन्होंने अब तक इस ग्राउंड पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 467 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इस मैदान पर एक शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और भारतीय टीम क्या प्रदर्शन करती है। बता दें कि पहले इस स्टेडियम का नाम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड था, लेकिन इसे बदल कर अब अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, रिचा घोष-हरमनप्रीत कौर ने दिलाई भारत को दूसरी जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट