विराट कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले एमसी स्टैन, इस मामले में तोड़ा क्रिकेटर का रिकॉर्ड

Published : Feb 17, 2023, 07:55 AM IST
MC stan beat Virat Kohli record on social media

सार

बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद हमें इसका विनर मिल गया। इस बार यह ट्रॉफी पुणे के रहने वाले एमसी स्टैन को दी गई है। एमसी स्टैन ने अब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लोग कितना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है, लेकिन अब विराट की विराट फैन फॉलोइंग को बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त एमसी स्टैन छाए हुए हैं और उनके विनिंग मोमेंट वाली फोटो ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

इस मामले में एमसी ने पछाड़ा विराट को

पिछले रविवार को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ। इसमें शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच फैंस ने एमसी स्टैन को ज्यादा वोट दिए और उन्हें विजेता बनाया। उनके विनिंग मोमेंट की तस्वीरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे 69,52,351 लाइक मिलें। वहीं, 1,47,545 लोगों ने इस पर कमेंट किया। बता दें कि इतने लाइक्स और कमेंट तो आज तक किसी भी बिग बॉस विनर की पोस्ट को नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं एमसी स्टैन ने लाइक्स के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया।

 

 

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि एमसी स्टैन के लेटेस्ट पोस्ट ने विराट कोहली की लेटेस्ट पोस्ट से ज्यादा लाइक और कमेंट हासिल किए है। एमसी स्टैन का फैन बेस बहुत ज्यादा है।

 

 

एमसी ने शेयर की तस्वीर

बता दें कि अपने विनिंग मोमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- हमने इतिहास रच दिया। पूरे समय सच्चा रहा। नेशनल टीवी पर हिपहॉप किया, रैप किया, अम्मी का सपना पूरा हो गया, ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस जिसने प्यार दिखाया सबको हक से सलाम। आखिर तक स्टैन।

ये भी पढे़ं- क्रिश्चियन के बाद हिंदू रीति रिवाज से भी की हार्दिक नताशा ने शादी, लाल जोड़े में लगी गजब खूबसूरत

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL