वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2 या 3 दिसंबर को बड़ी बैठक करने वाला है। इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे।
BCCI Next Plan. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) 2 या 3 दिसंबर को बड़ी मीटिंग करने जा रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाली मीटिंग में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। इस मीटिंग का सबसे बड़ा एजेंडा मौजूदा भारतीय टीम में होने वाला परिवर्तन और 2024 के टी20 वर्ल्डकप की टीम का चयन होगा। हेड कोच राहुल द्रविड़ का मुद्दा और रोहित शर्मा का कप्तानी मुद्दा भी मीटिंग का मेन एजेंडा है।
चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्डकप 2024
वनडे वर्ल्डकप में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। लेकिन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नजर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप की तरफ है। इसके अलावा 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पर बोर्ड कोई फैसला कर सकता है। यह भी तय किया जाएगा कि क्या अगले टी20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे या नहीं। वैसे सूत्रों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही टी20 फॉर्मेट से खुद को दूर रखने की बात कही है। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली हैं, जिनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए मायने रखता है। लेकिन अब बोर्ड को यह तय करना है कि इन प्लेयर्स को टीम में रखा जाए या फिर एकदम युवा टीम को विश्वकप के लिए भेजा जाए।
बीसीसीआई मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा
क्या है बीसीसीआई का नेक्स्ट प्लान
वनडे वर्ल्डकप 2027 में अभी 4 साल का समय है लेकिन बीसीसीआई भविष्य की टीम का खाका अभी खिंचने की कोशिश करेगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगला वर्ल्डकप खेलने के कहा जा रहा है। लेकिन इस फैक्ट से इंकार नहीं किया जा सकता कि 2027 में रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे जबकि विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे। वहीं, टीम के कई खिलाड़ी भी रिटायरमेंट की दहलीज पर होंगे। इस मीटिंग में केएल राहुल के फ्यूचर और रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट पर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: मोहम्मद शमी ने कैसे बचाई व्यक्ति की जान, कहा-'भगवान ने उन्हें दूसरा जीवन दिया'