Watch Video: मोहम्मद शमी ने कैसे बचाई व्यक्ति की जान, कहा-'भगवान ने उन्हें दूसरा जीवन दिया'

हाल ही में नैनीताल एक कार्यक्रम में पहुंचे मोहम्मद शमी ने मानवता की मिसाल पेश की है। नैनीताल के नजदीक रास्ते में एक कार का एक्सिडेंट हो गया, शमी ने कार में फंसे व्यक्ति की जान बचाई।

 

Mohammad Shami Rescues Man. भारत के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मानवता की मिसाल पेश की है और कार एक्सिडेंट में घायल एक व्यक्ति की जान बचाई। शनिवार की रात मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे गेंदबाज मोहम्मद शमी कार दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर रहे हैं। शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भगवान ने उस व्यक्ति को दूसरा जीवन दिया है। सोशल मीडिया पर शमी का यह वीडियो वायरल है।

मोहम्मद शमी ने कैसे बचाई जान

Latest Videos

मोहम्मद शमी ने शनिवार को एक शख्स को बचाया जिसकी कार नैनीताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। शमी नैनीताल हिल स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को पहाड़ी से नीचे गिरते देखा। इसके बाद मानवता की बड़ी मिसाल पेश करते हुए शमी कार दुर्घटना में घायल व्यक्ति के पास पहुंचे और फर्स्ट एड भी दिया। सौभाग्य से व्यक्ति का जीवन बच गया। शमी ने शनिवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्हें घायल व्यक्ति की मदद करते देखा जा सकता है। शमी ने लिखा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरी जिंदगी दी। उसकी कार मेरे ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।

 

 

रिषभ पंत की भी ड्राइवर ने बचाई थी जान

पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। तब हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने रिषभ पंत की जान बचाने का काम किया था। दोनों ने बस रोककर कार में फंसे रिषभ पंत को बाहर निकाला। उनका यह काम लोगों को बेहद पसंद आया और दोनों सोशल मीडिया पर हीरो बन गए। बाद में रिषभ पंत ने भी दोनों का शुक्रिया अदा किया था।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS T20: 1st मैच मिस कर दिया? यहां देखें फ्री में मुकाबला-मौसम का हाल और प्लेइंग XI

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh