IND vs AUS T20: 1st मैच मिस कर दिया? यहां देखें फ्री में मुकाबला-मौसम का हाल और प्लेइंग XI

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 26 नवंबर (रविवार) को दक्षिण भारत के तिरूवनंतपुरम में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए टीम इंडिया त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 25, 2023 12:41 PM IST

IND vs AUS 2nd T20 Match. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के मैचों का प्रसारण अड्डा बदल गया है। यही वजह है कि लाखों दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का इंतजार करते रहे लेकिन वहां लाइव टेलिकास्ट नहीं किया गया। इसके बाद तो सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक यह सवाल पूछा जाने लगा कि आखिर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैच हम कहां देख सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

तमाम तरह की आशंकाओं के बीच हम अपने क्रिकेट फैंस के लिए बेहद काम की खबर लेकर आए हैं। जहां हम आपको बता रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा और यहां का मौसम कैसा है। इतना ही नहीं हम फ्री में मैच देखने का जुगाड़ और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी बता रहे हैं।

IND vs AUS T20: कहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग-टेलीकॉस्ट

टीवी पर आपको मैच देखना है तो इस बात स्टार स्पोर्ट्स नहीं बल्कि आपको स्पोर्ट्स 18 चैनल चुनना पड़ेगा क्योंकि इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर ही किया जा रहा है। यह मामला क्लियर हो गया तो आगे बताते हैं कि यदि आप मोबाइल पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं जाना होगा। इसके लिए आपको जियो सिनेमा एप पर जाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि जियो सिनेमा एप पर यह मैच फ्री में दिखाया जा रहा है।

 

 

IND vs AUS T20: कैसा है मौसम का हाल

तिरूवनंतपुरम के मौसम का हाल क्या कहना है, इस वक्त बेहतरीन मौसम है और बारिश की संभावना न के बराबर ही है। माना जा रहा है कि बिना किसी रूकावट के यह मैच पूरा होगा। हालांकि यहां कि काली मिट्टी पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रितुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

टीम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेरेनहॉफ, तनवीर सांघा।

यह भी पढ़ें

रविंद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा को सिखाई अनोखी कला, चेन्नई सुपर किंग्स ने किया गजब का पोस्ट

Share this article
click me!