रविंद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा को सिखाई अनोखी कला, चेन्नई सुपर किंग्स ने किया गजब का पोस्ट

वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल में हार के बाद इस समय ज्यादातर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ टाइम बिता रहे हैं। इसी बीच रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 25, 2023 11:48 AM IST

Ravindra Rivaba Jadeja. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की अपनी वाइफ के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पोस्ट किसी और ने नहीं बल्कि जडेजा की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अपनी वाइफ रिवाबा को तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन करना सिखा रहे हैं। आपने अक्सर रविंद्र जडेजा को अच्छी बल्लेबाजी करने या फिर मैच जिताने के बाद बल्ले को तलवार की तरह से भांजते देखा होगा। यही प्रैक्टिस अब वे वाइफ रिवाबा को करा रहे हैं। मानों स्टेडियम में मौजूद रिवाबा भी तलवार भांजकर रविंद्र जडेजा की कामबायी को सेलिब्रेट करेंगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां

वनडे वर्ल्डकप 2023 बीत चुका है और अब सबसे बड़ा इवेंट यानि इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 26 नवंबर तक सभी टीमों के लिए अपने खिलाड़ी रिटेन और रिलीज करने का मौका है। इसके बाद 19 नवंबर 2023 को आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन किया जाना है। जहां तक चेन्नई सुपर किंग्स की बात है तो सीएसके को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। वही, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं कि वे इस सीजन में सीएसके की कप्तानी करेंगे या नहीं। ऐसे में रविंद्र जडेजा की तरफ फ्रेंचाइजी देख रही है। सूत्रों की मानें तो धोनी की गैर मौजूदगी में रविंद्र जडेजा ही टीम की कमाल संभालने वाले हैं।

 

 

19 नवंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारियां हो चुकी हैं। 19 दिसंबर 2023 को आईपीएल का मिनी ऑक्शन किया जाएगा। इस दौरान फ्रेंचाइजी टीमें अपने बचे पर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस समय आईपीएल ट्रेड विंडो ओपन है जिसका मतलब है खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। कोई फ्रेंचाइजी किसी खास खिलाड़ी को ट्रेड कर सकता है। बदल में दूसरे खिलाड़ी को रिलीज भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 'मैं अनलकी नहीं'- 8 साल से टीम में बार-बार ड्रॉप होने पर छलका इस प्लेयर का दर्द

Share this article
click me!