क्या क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सामने आई बड़ी जानकारी

Published : Sep 09, 2025, 10:34 AM IST
Sachin-Tendulkar-BCCI-President-News

सार

BCCI President Election 2025: बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव 28 सितंबर 2025 को होने वाला है, लेकिन इस अध्यक्ष पद के लिए क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर का नाम भी सामने आया है।

Sachin Tendulkar BCCI President News: बीसीसीआई की कमान अब तक क्रिकेट के ही दिग्गज खिलाड़ियों के हाथ में रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच में खूब एक्साइटमेंट है कि अगला बीसीसीआई का प्रेसिडेंट कौन होगा? बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, लेकिन अब अगला अध्यक्ष कौन होगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर भी बीसीसीआई अध्यक्ष की रेस में शामिल है, लेकिन क्या ये सच है या नहीं आइए जानते हैं....

क्या बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच सचिन तेंदुलकर ने अपने करीबी रिश्तेदारों को बताया हैं कि वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है। उनका कहना है कि वो अभी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों में व्यस्त है, जिसके चलते उनका बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए समय देना संभव नहीं होगा। बता दें कि सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटर भी रह चुके हैं। लेकिन हाल ही में उनके बेटे की सगाई हुई और वो अपने बिजनेस और परिवार को लेकर व्यस्त हैं, इसलिए वो अध्यक्ष बनने की रेस में आगे नहीं हैं।

और पढ़ें- लंदन में घर, महंगी कारें, जानें सचिन तेंदुलकर के पास है कितनी संपत्ति

कौन बन सकता है बीसीसीआई का नया अध्यक्ष

बता दें कि 2022 में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था। वो बीसीसीआई के 40 वें प्रेसिडेंट थे, उनसे पहले सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद संभाला था। बीसीसीआई के 41 वें प्रेसिडेंट कौन होंगे, इसे लेकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस लिस्ट में पहला नाम राजीव शुक्ला का हैं, जो 2015 में आईपीएल के अध्यक्ष रहे और उन्हें दिसंबर 2020 में बीसीसीआई का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था।

राकेश तिवारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी के नेता राकेश तिवारी भी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं। वो 2019 से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar का पोर्ट्रेट MCC म्यूज़ियम में अनावरण, दिग्गज बल्लेबाज़ बोले-जैसे ज़िंदगी का चक्र पूरा हुआ

संजय नाईक

संजय नाईक महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं। क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में उनके बैकग्राउंड और एक्सपीरियंस को देखते हुए उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना भी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा