
Rohit Sharma Australia Series 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद से रोहित शर्मा क्रिकेट की फील्ड से दूर है। हालांकि, उन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट दिया, जिसे उन्होंने आसानी से पास कर लिया। लेकिन रोहित शर्मा के एक वीडियो ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, 8 सितंबर देर रात रोहित शर्मा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देखा गया, जिसके बाद से इंटरनेट पर तहलका मच गया और फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर को क्या हुआ है और क्यों वो अस्पताल गए? आइए आपको दिखाते हैं रोहित शर्मा का ये वायरल वीडियो...
एक्स पर 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ नाम से बने हैंडल पर रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और स्लीपर पहने नजर आ रहे हैं और कोकिलाबेन अस्पताल की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद मीडिया वालों से भी फोटो और वीडियो लेने को मना किया। लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनका वीडियो फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है और फैंस उनकी सेहत के बारे में जानना चाहते हैं कि क्या रोहित शर्मा वाकई ठीक है या किसी समस्या की वजह से वो अस्पताल गए। हालांकि, उनके अस्पताल जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
और पढ़ें- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार
जब रोहित शर्मा के हमशक्ल से मिले युवराज सिंह, कहा- इतना मारेगा ना तेरे को....
बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया और उन्होंने आसानी से ये टेस्ट पास कर लिया। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। उन्होंने हाल ही में अपना वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन भी किया। रोहित शर्मा 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इससे पहले 2024 में वो टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं। अब रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। उनके साथ विराट कोहली भी फील्ड पर वापसी करेंगे।