क्रिस गेल ने बताई IPL में पंजाब किंग्स छोड़ने की असली वजह

Published : Sep 08, 2025, 02:56 PM IST
Chris-Gayle-Punjab-Kings-Controversy

सार

Chris Gayle Punjab Kings Controversy: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया और अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए ऐसी बात कही जिससे फैंस को झटका लग गया है।

Punjab Kings Disrespect Chris Gayle: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके यूनिवर्सल बॉस और वेस्टइंडीज के प्लेयर क्रिस गेल ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया। जिसने सभी फैंस को हिला कर रख दिया। दरअसल, क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 आईपीएल के सीजन में फ्रेंचाइजी ने उनका अपमान किया, जिसके चलते वो डिप्रेशन का शिकार हुए और बीच टूर्नामेंट को ही छोड़कर चले गए।

क्या पंजाब किंग्स ने किया क्रिस गेल का अपमान

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान क्रिस गेल ने अपने दिल का दर्द बयां किया और कहा- मेरा आईपीएल करियर अचानक खत्म हो गया, क्योंकि मैं पंजाब किंग्स के साथ था। फ्रेंचाइजी ने मेरा अपमान किया, मुझे ऐसा फील हुआ कि मेरे साथ सही नहीं हो रहा है। इस फ्रेंचाइजी ने मुझे सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बच्चे की तरह ट्रीट किया। उन्होंने ये भी कहा कि मैं डिप्रेशन का शिकार हो गया था। मेरी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि मैं पूरी तरह से टूट चुका था।

और पढे़ं- छत पर 'खुलेआम' मस्ती और डांस, आजकल कुछ ऐसे बीत रहा है तूफानी क्रिस गेल का दिन

अनिल कुंबले के सामने रोए थे क्रिस गेल

क्रिस गेल ने पॉडकास्ट के दौरान ये भी बताया कि वो पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले से बात करने पहुंचे और कहा- मेरे लिए ये सहना मुश्किल है। मैं अंदर से पूरी तरह से टूट चुका हूं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी थे। उन्होंने बताया कि उस समय मेरे लिए पैसा नहीं बल्कि मेरी मेंटल हेल्थ ज्यादा जरूरी थी, इसलिए मैंने बीच सीजन में ही पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया।

केएल राहुल ने की गेल को रोकने की कोशिश

क्रिस गेल ने ये भी बताया कि जब मैं पंजाब किंग्स छोड़कर जा रहा था तो टीम के कप्तान केएल राहुल ने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा- क्रिस रुक जाओ, तुम अगला मैच खेलोगे। लेकिन मैंने उनसे कहा थैंक यू, भाई... गेल ने उन्हें ऑल द बेस्ट बोला, अपना बैकपैक किया और वहां से चले गए।

ये भी पढे़ं- मुंह में सिगार लगाए, समुंदर की लहरों के बीच मौज करता नजर आया ये खिलाड़ी, बताया जिंदगी जीने का सही तरीका

2018 से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे क्रिस गेल

बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा था। इसके बाद 2018 में उन्होंने पंजाब किंग के साथ खेलना शुरू किया। 2018 में उन्होंने 11 मैच में 368 रन बनाए। इसके बाद 2019 के सीजन में 490 रन, 2020 में 288 रन और 2021 में 10 मैच उन्होंने 193 रन अपने नाम किए। आईपीएल करियर में क्रिस गेल 141 मैच में 4965 रन बना चुके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!