सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस बीजेपी शासित राज्य के बने टूरिस्ट ब्रांड एंबेसडर

Tripura tourism brand ambassador Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा का पर्यटन ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर्यटन ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इसे लेकर सौरव गांगुली ने त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता में मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर जानकारी

Latest Videos

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया और लिखा यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने के हमारे ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है। आज उनसे फोन पर बातचीत हुई। आगे उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि सौरव गांगुली की भागीदारी राज्य की पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी।

 

 

सौरव गांगुली की देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

त्रिपुरा के पर्यटन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता के बेहाला स्थित आवास पर सौरव गांगुली की पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी हुई। इसमें पर्यटन सचिव और निदेशक उत्तम कुमार चकमा और तपन कुमार चकमा भी पर्यटन मंत्री के साथ मौजूद थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारे त्रिपुरा के पर्यटन को दुनिया भर में ले जाने के लिए बहुत ज्यादा प्रचार और अच्छी ब्रांडिंग की जरूरत है, इसलिए हमें एक लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर की जरूरत थी ,जो पूरी दुनिया में पहचाना जाता हो और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हमारे प्यारे दादा सौरव गांगुली से ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति कौन हो सकता है।

सौरव गांगुली का करियर

सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 50 साल के दादा ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 7212 रन और वनडे में 11363 रन है। उन्होंने आईपीएल के 59 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 1349 रन है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर भी हैं।

और पढ़ें- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के दो दिन बाद विराट कोहली ने कही दिल की बात, बोले- निराश है लेकिन अपना सिर हमेशा ऊंचा रखना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता