सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस बीजेपी शासित राज्य के बने टूरिस्ट ब्रांड एंबेसडर

Published : May 24, 2023, 08:02 AM ISTUpdated : May 24, 2023, 08:14 AM IST
Sourav Ganguly became Tripura tourism brand ambassador

सार

Tripura tourism brand ambassador Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा का पर्यटन ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर्यटन ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इसे लेकर सौरव गांगुली ने त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता में मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर जानकारी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया और लिखा यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने के हमारे ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है। आज उनसे फोन पर बातचीत हुई। आगे उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि सौरव गांगुली की भागीदारी राज्य की पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी।

 

 

सौरव गांगुली की देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग

त्रिपुरा के पर्यटन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता के बेहाला स्थित आवास पर सौरव गांगुली की पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी हुई। इसमें पर्यटन सचिव और निदेशक उत्तम कुमार चकमा और तपन कुमार चकमा भी पर्यटन मंत्री के साथ मौजूद थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारे त्रिपुरा के पर्यटन को दुनिया भर में ले जाने के लिए बहुत ज्यादा प्रचार और अच्छी ब्रांडिंग की जरूरत है, इसलिए हमें एक लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर की जरूरत थी ,जो पूरी दुनिया में पहचाना जाता हो और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हमारे प्यारे दादा सौरव गांगुली से ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति कौन हो सकता है।

सौरव गांगुली का करियर

सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 50 साल के दादा ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 7212 रन और वनडे में 11363 रन है। उन्होंने आईपीएल के 59 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 1349 रन है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर भी हैं।

और पढ़ें- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के दो दिन बाद विराट कोहली ने कही दिल की बात, बोले- निराश है लेकिन अपना सिर हमेशा ऊंचा रखना चाहिए

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव
IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग