रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के दो दिन बाद विराट कोहली ने कही दिल की बात, बोले- निराश है लेकिन अपना सिर हमेशा ऊंचा रखना चाहिए

Virat Kohli emotional note after RCB defeat: आईपीएल 2023 में रविवार को गुजरात टाइटंस से हार के दो दिन बाद विराट कोहली ने दिल की बात कही और इमोशनल मैसेज शेयर किया।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आरसीबी का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया और वह अपने पहले आईपीएल खिताब से फिर दूर हो गए। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में भले ही विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस हार के 2 दिन बाद विराट कोहली ने अपने दिल की बात कही और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट

Latest Videos

मंगलवार को विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की और थैंक्यू बेंगलुरु लिखा। इसके साथ इमोशनल नोट लिखते हुए विराट कोहली ने कहा कि “इस सीजन जिसमें कुछ अच्छे पल थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए। निराश, लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे वफादार समर्थकों के लिए, हमें हर कदम पर समर्थन देने के लिए आभारी हैं। सभी कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और मेरे साथियों को एक बड़ा धन्यवाद। हमारा लक्ष्य मजबूत वापसी करना है।”

 

 

विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखें जाने तक 3 घंटे के अंदर 47 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने लिखा थैंक्यू किंग हमें अपनी सेंचुरी से एंटरटेन करने के लिए। एक यूजर ने लिखा हमेशा दिल में रहोगे। तो वहीं, इस पर शुभमन गिल ने किंग इमोजी बनाकर विराट की तारीफ की। बता दें कि शुभमन गिल की शतकीय पारी के चलते ही गुजरात टाइटंस ने यह मैच अपने नाम किया था।

ऐसा रहा आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसने 14 में से सात मुकाबले जीते और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस पूरे सीजन विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने कमाल करके दिखाया और 14 मैचों में 939 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने इस सीजन अपने बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक जड़े। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और इस पूरे सीजन उन्होंने 14 मैचों में 639 रन अपने नाम किए।

विराट कोहली का t20 करियर

विराट कोहली ने अब तक अपने t20 क्रिकेट करियर में 8 शतक लगाए हैं, जिसमें से एक अंतरराष्ट्रीय और 7 आरसीबी के लिए शामिल है। उन्होंने 374 t20 मैच में कुल 11965 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली से आगे पाकिस्तान के बाबर आजम है जिन्होंने t20 में 9 शतक लगाए हैं और इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल है, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 22 शतक अपने नाम किए हैं।

और पढ़ें- RCB की हार के बाद विराट के लिए खुले 'दिल्ली कैपिटल्स' के दरवाजे, क्या 15 साल बाद अपनी टीम का साथ छोड़ेंगे किंग कोहली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता