बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला था। भारतीय क्रिकेट की स्पिन चौकड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती रही।
Bishan Singh Bedi death: दुनिया के महानतम स्पिनर्स में शुमार बिशन सिंह बेदी की चौकड़ी बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को पानी पिला देते थे। स्पिन चौकड़ी ने मिलकर 853 विकेट हासिल किए थे। बेदी का निधन 23 अक्टूबर 2023 को हो गया है। उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।
दुनिया को चौकड़ी ने मनवाया लोहा
बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला था। भारतीय क्रिकेट की स्पिन चौकड़ी का पूरी दुनिया लोहा मानती रही। इस चौकड़ी में इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखर शामिल रहे हैं। चारों स्पिनर्स ने मिलकर 231 टेस्ट खेले थे और 853 विकेट हासिल किया था।
बिशन सिंह बेदी का करियर
स्पिन में बादशाहत रखने वाले बिशन सिंह बेदी ने 1967 से 1979 तक क्रिकेट खेला था। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच तो 10 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं। टेस्ट में बेदी ने 266 विकेट लिए हैं तो वनडे में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 7637 रन और वनडे में 340 रन बनाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम की कर चुके हैं कप्तानी
दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी, भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं। भारतीय कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी को हटाकर 1976 में बिशन सिंह बेदी को कप्तानी सौंपी गई थी। भारतीय टीम ने इसके बाद वेस्ट इंडीज का दौरा किया। कप्तान के रूप में बिशन सिंह बेदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 1976 में जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से हारना पड़ा। आस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज 3-2 से हारना पड़ा। सबसे खराब प्रदर्शन पाकिस्तान दौरे पर रहा जब भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बेदी को कप्तानी से हटा दिया गया। बेदी के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया।