पाकिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट: स्टेडियम में सुपर लीग खेल रहे थे पाक कप्तान बाबर आजम, शाहिद अफरीदी...

क्वेटा स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहिद अफरीदी व अन्य क्रिकेटर्स पाकिस्तान सुपर लीग का एक मैच खेल रहे थे।

Blast near Quetta Stadium: पाकिस्तान में बम धमाकों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को क्वेटा स्टेडियम के पास बड़ा ब्लास्ट आतंकवादियों ने किया है। इस बम धमाका मे कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट से कुछ दूर क्वेटा स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहिद अफरीदी व अन्य क्रिकेटर्स पाकिस्तान सुपर लीग का एक मैच खेल रहे थे। हालांकि, ब्लास्ट के तत्काल बाद उनको सुरक्षित ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया है। पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बीते दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बम धमाका कराया था जिसमें 90 से अधिक लोग नमाज पढ़ते हुए मारे गए थे।

मैच के दौरान किया गया बम धमाका...

Latest Videos

पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की देखरेख में पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट चल रहा है। बलूच के क्रिकेट प्रशंसक लगातार दबाव बना रहे थे कि उनके क्षेत्र में भी एक मैच कराई जाए। प्रशंसकों के अत्यधिक दबाव के बाद पाकिस्तान के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में रविवार को मैच कराया जा रहा था। इस मैच के पीछे यह भी उद्देश्य था कि क्वेटा स्टेडियम को भी पाकिस्तान सुपर लीग स्थल का दर्जा मिल जाए। रविवार को पीएसएल टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था। मैच के दौरान ही स्टेडियम से कुछ दूरी पर बम धमाकों की आवाज से सभी सहम गए। इन धमाकों के तत्काल बाद कप्तान बाबर आजम, शाहिद अफरीदी सहित अन्य क्रिकेटर्स को तत्काल सुरक्षित तरीके से ड्रेसिंग रूम में पहुंचाया गया। ड्रेसिंग रूम को पूरी तरह से सुरक्षित करने केसाथ मैच रोक दिया गया।

लेकिन फिर शुरू हुआ मैच

बम विस्फोट में पांच लोग घायल हुए। पुलिस अधिकारियों ने बम स्थल का मुआयना करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर, स्टेडियम में रूके मैच को फिर शुरू कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विस्फोट हुआ, एहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। बाद में हरी झंडी मिलने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया।

बलूच क्षेत्र में काफी दिनों से ठप हैं खेल गतिविधियां

इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ एकत्र थी। बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत पाकिस्तान का सबसे अशांत क्षेत्रों में है। यहां आतंकी गतिविधियों की वजह से कई वर्षों से खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। काफी दिनों बाद क्वेटा में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ है। यहां आए दिन आतंकी हमलों की वजह से दहशत का माहौल बना रहता है।

यह भी पढ़ें:

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’

AgniVeer योजना में बदलाव: अब सेना में भर्ती होने के लिए पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस, इसके बाद देने होंगे यह 2 टेस्ट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit