Border-Gavaskar Trophy 2023. भारतीय तिकड़ी के जाल में फिर फंसी कंगारू टीम, दिल्ली में दिखी शमी-अश्विन और जडेजा की दबंगई

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के तीन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर ऑलआउट कर दिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 17, 2023 11:26 AM IST / Updated: Feb 17 2023, 06:25 PM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 263 रनों पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी और कंगारू टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली और दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 300 रनों का आंकड़ा क्रॉस नहीं होने दिया।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसी रही टीम इंडिया की गेंदबाज

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की है। शमी ने 14.4 ओवर गेंदबाजी की और 60 रन देकर कुल 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 30 रन दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। वेटरन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर बॉलिंग की और 57 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ऑउट किया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 21 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन खर्च किए और 3 विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 12 ओवर बॉलिंग की और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

Border-Gavaskar Trophy 2023- दो बल्लेबाजों ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। ख्वाजा ने 125 गेंद का सामना किया और 12 चौके, 1 छक्के के साथ 81 रन बनाए और रविंद्र जडेजा के शिकार बने। वहीं पीटर हैंडस्कब ने 72 रनों की लाजवाब पारी खेली और नाबाद लौटे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर शमी का शिकार बने। लाबुशाने को 18 रन पर रविचंद्रन अश्विन ने चलता किया। स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। ट्रेविस हेड ने 12 रनों की पारी खेली और शमी की गेंद पर केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। एलेक्स कैरी भी शून्य पर ऑउट हुए। टोड मर्फी को जडेजा ने 0 पर बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और 33 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी कश्मीरी गर्ल जेसिया अख्तर, जानें किसान की बेटी कैसे पकड़ी क्रिकेट में रफ्तार

 

 

Share this article
click me!