Border-Gavaskar Trophy 2023: अश्विन-उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 13 रनों के भीतर ढहा दिया कंगारू टीम का किला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का तीसरा मैच रोमांचक बनता जा रहा है। पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दबदबा बनाया, वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम हावी रही।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 2, 2023 6:11 AM IST / Updated: Mar 02 2023, 11:54 AM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट में दोनों टीमों की पहली पारी खत्म हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 88 रनों की बढ़त बनाई है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे जबकि दूसरे दिन पहले डेढ़ घंटे में सिर्फ 41 रन पर 6 विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 156 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के सामने पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भराभरा कर गिर गई। पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 41 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई।

13 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156 रनों के आगे खेलना शुरू किया और 186 रनों पर 5वां विकेट अश्विन ने झटका दिया। इसके कुछ ही देर के बाद कैमरन ग्रीन को उमेश यादव ने चलता कर दिया। फिर मिशेल स्टार्क का विकेट गिरा और एलेक्स कैरी को अश्विन ने अपना शिकार बनाया। हालत यह हो गई 186 के बाद सिर्फ 13 रनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे सभी 6 विकेट गंवा दिए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 3 विकेट झटके। पहले दिन के स्कोर में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 41 रन ही जोड़ पाई और 197 पर पहली पारी समाप्त हो गई।

कैसे गिए ऑस्ट्रेलिया के विकेट

अब तक के टेस्ट मैच में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहले दो टेस्ट मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में चल रहा है और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने हाफ सेंचुरी बनाई है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: अश्विन बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, जानें रविंद्र जडेजा ने कैसे की कपिल देव की बराबरी?

 

Share this article
click me!