Border-Gavaskar Trophy 2023: हुमायूं का मकबरा देखने पहुंचा यह ऑस्टेलियाई खिलाड़ी, देखें फैमिली के साथ की 5 खूबसूरत PHOTOS
Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में भारत की जीत के साथ खत्म हुआ। अगले टेस्ट मैच में अभी 10 दिन का वक्त है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है।
Manoj Kumar | Published : Feb 20, 2023 1:21 PM IST
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
डेविड वॉर्नर ने फैमिली के साथ हुमायूं का मकबरा घूमने की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वॉर्नर का परिवार बेहद खूबसूरत लग रहा है। डेविड वॉर्नर ने दिल्ली टेस्ट के बाद घूमने का प्रोग्राम बनाया।
दूसरे टेस्ट में घायल हुए वॉर्नर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर की कोहनी में फ्रैक्चर हो गया है। इसी वजह से वे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए भी नहीं उतर पाए। डेविड वॉर्नर के लिए भारतीय दौरा कुछ खास नहीं रहा और किसी भी मैच में अपने नाम के अनुसार बैटिंग नहीं कर पाए।
आईपीएल भी नहीं खेलेंगे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर की चोट गंभीर है और वे अगले दोनों टेस्ट मैच से रूल ऑउट हो चुके हैं। इतना ही नहीं वे भारत में होने वाले आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे। मोहम्मद सिराज के बाउंसर से वॉर्नर घायल हुए हैं और उन्हें कुछ महीने तक रेस्ट करना होगा।
बेहतरीन खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर बेहतरीन प्लेयर हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं। दिल्ली के अलावा वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी खेल चुके हैं।
भारतीय कल्चर है वॉर्नर को पसंद
डेविड वॉर्नर को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है और वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वे भारतीय फिल्मों के गानों पर भी रील्स बनाते हैं। उनका पुष्पा स्टाइल का रील काफी वायरल हुआ था।