बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल दो टेस्ट मैच खेले गए और सही कहा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स से हार गई। अब यही सवाल कंगारू टीम के खेमे को परेशान कर रहा है।
Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। किसी भी मैच में भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैट्समैन खुलकर नहीं खेल पाए। यही वजह रही कि दो टेस्ट मैच की चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया के कुल 40 विकेट गिरे जिसमें से 32 विकेट सिर्फ स्पिनर्स ने अपने नाम किए हैं। यह सवाल अब ऑस्ट्रेलियाई खेमे को बहुत परेशान कर रही है और इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से मदद लेने की प्लानिंग की है।
Border-Gavaskar Trophy 2023- मैथ्यू हेडेन करेंगे मदद
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर और दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने जब यह सवाल किया गया कि क्या वे भारतीय स्पिनर्स को बेहतर तरीके से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की मदद करेंगे तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल करेंगे। हेडेन ने यह भी कहा कि उनसे जब भी मदद मांगी जाती है तब वे तैयार रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी टीम मैनेजमेंट से कहा कि इस समय तकनीकी रूप से शानदार खिलाड़ी रहे मैथ्यू हेडेन की मदद ली जानी चाहिए।
Border-Gavaskar Trophy 2023- कौन हैं मैथ्यू हेडेन
मैथ्यू हेडेन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर हैं और वे दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं हैं। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ भी मैथ्यू हेडेन का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ भी हेडेन ने कमाल की पारियां खेली हैं। 2001 में स्टीव वॉ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था और उस सीरीज में मैथ्यू हेडेन ने 110 की औसत से रन बनाए थे। इतना ही नहीं 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती जिसमें हेडेन का बड़ा योगदान रहा था। यही वजह है कि अब मैथ्यू हेडेन से मदद लेने की कोशिश की जा रही है।
Border-Gavaskar Trophy 2023- कोच ने भी दी सहमति
ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ मैथ्यू हेडेन की मदद लेना चाहते हैं को वे इसके लिए तैयार हैं। कोच ने कहा कि हेडेन व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकते हैं तो मुझे यकीन है कि उन्हें ऐसा जरूर करना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो हेडेन इसके लिए तैयार हो गए हैं और वे इसके लिए कोई भुगतान भी नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें