
IPL 2023 Live Streaming. इस बार आईपीएल मैच बेहद रोमांचक होने के साथ ही दिलचस्प भी होने जा रहा है जिसके लिए जियो सिनेमा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो यूजर्स इस बार आईपीएल के मैचों की मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। यह सुविधा महिला आईपीएल 2023 से ही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जियो सिनेमा केबीसी की तरह की क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित करने की तैयारी कर रहा है जिससे दर्शकों को ईनाम जीतने का भी मौका मिलेगा।
IPL 2023- कैसी हो रही तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल का 16वां सीजन बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है। वायकॉम के अनुसार इस बार लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर क्विज प्रतियोगिता भी कराई जा सकती है जिसके लिए जियो सिनेमा अमिताभ बच्चन से बातचीत कर रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य स्टार्स के साथ भी बात की जा रही है और जल्द ही नाम फाइनल कर लिया जाएगा।
IPL 2023- इस बार क्या होने वाला है खास
IPL 2023- कब होगी 16वें सीजन की शुरूआत
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच पिछले सीजन की विनर गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। इस बार देश के 12 शहरों को आईपीएल के मैचों के लिए चुना गया है। टूर्नामेंट के दौरान फाइनल सहित कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा और फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें