BG Trophy 2023: तीसरा टेस्ट जीतकर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई कंगारू टीम, भारत के लिए मुश्किल हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया है। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों की चुनौती मिली जिसे टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

IND vs AUS 3rd Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसमें दो टेस्ट भारत ने जीते हैं और तीसरे टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कब्जा कर लिया है। अब फाइनल टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा और भारत चौथा टेस्ट मैच नहीं जीत पाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से उसका पत्ता कट जाएगा।

ट्रेविस हेड-नाथन लायन रहे हीरो

Latest Videos

भात बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। पहली पारी में गेंदबाज कुहेनमैन ने कुल 5 विकेट लिए और भारत को 109 रनों पर रोक दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर भारत पर महत्वपूर्ण 88 रनों की बढ़त बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने कुल 8 विकेट चटकाए और भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। लायन ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ओपनर ट्रेविस हेड ने जमकर बैटिंग की और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 0 पर गिरा लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और लाबुसाने ने कोई गलती नहीं की। दोनों खिलाड़ी नाबाद वापस लौटे और तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता दिया।

ये रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार परफॉर्मर

कैसे हारी भारतीय क्रिकेट टीम

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी चिंता का कारण रही। पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज बेहतर नहीं खेल पाया और हाइएस्ट स्कोर शुभमन गिल का 21 रनों का रहा। पूरी टीम सिर्फ 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी नहीं खेली होती तो शायद भारत यह मैच 1 पारी से हार जाता। दूसरी पारी में भी किसी बल्लेबाज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रनों की चुनौती दे पाए। यह टार्गेट कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया।

तीनों टेस्ट मैच में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुल तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। सीरीज में पहला टेस्ट मैच भारत ने 1 पारी और 132 रनों से जीता। वहीं दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी भारत ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में 2-0 की बढ़त ली। लेकिन तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनियल व्याट्स ने अपनी महिला पार्टनर संग की एंगजेमेंट, ट्वीट किया- ‘Mine Forever’

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi