
Mithali Raj Dance Video. महिला आईपीएल की शुरूआत से पहले ही इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह वुमेन प्रीमियर लीग का महीना है और यह होली का भी महीना है, जिसका असर दिखाई देने लगा है। दरअसल, गुजरात जायंट्स ने मिताली राज का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह जमकर ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। यूजर्स को यह डांस वीडियो इतना पसंद आया कि ये वायरल हो गया है। क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
श्रीलंकन सांग पर दिखाया जलवा
गुजरात जायंट्स टीम की मेंटर मिताली राज ने जिस गाने पर डांस किया है, वह श्रीलंका का मशहूर सांग मनहारी सुकुमारी है। यह गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि इस पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने भी डांस किया है। इतना ही नहीं इस गाने का हिंदी वर्जन भी लांच हो चुका है। गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर मिताली का यह डांस वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन दिया कि जब आपको पता चलता है कि वुमेन प्रीमियर लीग का महीना चल रहा है। इस वीडियो में मिताली के साथ दो महिला प्लेयर्स भी डांस कर रही हैं।
यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स और क्रिकेट क्रेजी फैंस ने गजब के कमेंट्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मिताली आप मल्टी टैलेंटेड प्लेयर हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हमें यह डांस बहुत पसंद आया है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि मिताली राज शानदार क्रिकेटर होने के अलावा प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं। गुजरात जायंट्स टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ओपनर बेथ मूनी करने वाली हैं और टीम में एश्ले गार्डनर जैसी खिलाड़ी भी हैं।
यह है गुजरात जायंट्स की टीम
बेथ मूनी, एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, सबबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालम हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।
यह भी पढ़ें