भारत में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) की शुरूआत 4 मार्च से होने जा रही है। वुमेन आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 26 मार्च को महिला आईपीएल की पहली चैंपियन टीम मिल जाएगी।
Women IPL 2023 Schedule. महिला प्रीमियर लीग का धूम-धड़ाका 4 मार्च से शुरू हो जाएगा। 5 फ्रेंचाइची टीमों के बीच लीग मुकाबले 21 मार्च तक चलेंगे जबकि फाइनल मैच 26 मार्च को शेड्यूल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सभी टीमों ने अपने कप्तान का भी ऐलान कर दिया है और संभवतः पहले मैच से पहले दिल्ली भी अपने कैप्टन का चयन कर लेगी। महिला प्रीमियर लीग में भारत की स्टार खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसे देशों की महिला खिलाड़ी भी खेल रही हैं।
5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले होंगे
महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल कुछ समय पहले ही जारी किया था और इसके मुताबिक 5 टीमों के बीच कुछ 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें 20 लीग मैच होंगे। 1 मैच एलिमिनेटर का होगा और जबकि 1 फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे। यानि टीमों को मैच खेलने के लिए ज्यादा ट्रैवल नहीं करना होगा। महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा।
वुमेन आईपीएल का यह है पूरा शेड्यूल
महिलाओं को मिलेगी मुफ्त एंट्री
महिला आईपीएल का यह पहला सीजन है और बीसीसीआई की कोशिश है कि स्टेडियम पूरी तरह से भरे रहें। यही वजह है कि महिलाओं को मुफ्त में मैच देखने का आनंद मिलेगा। मुंबई को दो स्टेडियम में ही सारे मैच होंगे और महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ेगा जबकि पुरूषों को सिर्फ 100 रुपए देने पड़ेंगे। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें