Border-Gavaskar Trophy 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट में लायन ने पूरे किए 500 विकेट, शेन वार्न-कुंबले के क्लब में हुए शामिल

Published : Mar 02, 2023, 04:30 PM IST
team india

सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। लायन 500 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं। 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट मैच में गेंजबादों का दबदबा कायम है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेते ही हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। नाथन लायन के लिए भारत का दौरा शानदार रहा है और हर मैच में इस खिलाड़ी ने विकेट झटके हैं। तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट लेकर वे 500 विकेट लेने वाले महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

शेन वार्न-अनिल कुंबले के क्लब में लायन की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वे शेन वार्न, अनिल कुंबले और मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के क्लब में भी शामिल हो चुके हैं। नाथन लायन ने यह उपलब्धि अपने 146वें मैच में हासिल की है।

नाथन लायन कैसे बने क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन स्पिनर के पिता क्रिकेट के मैदान पर घास काटने का काम करते थे जिसकी वजह से लायन को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव हो गया था। 2011 में नाथल लायन को पहली बार क्रिकेट खेलने का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने सभी को प्रभावित किया। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के परमानेंट मेंबर की तरह बन गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वे अभी तक 118 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा का विकेट लेते ही नाथन लायन ने एशियाई धरती पर इतिहास रचा। लायन ने हमवतन शेन वार्न का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए। शेन वार्न ने एशिया में कुल 127 विकेट चटकाए थे जबकि नाथन लायन ने 128 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। नाथन लायन ने 11.3 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: एशियाई धरती का सबसे बड़ा दबंग बना यह ऑस्ट्रेलियाई, घंटे भर में ध्वस्त हुई भारतीय बल्लेबाजी

 

PREV

Recommended Stories

शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह
T20i WC 2026: ईशान किशन ने इन 3 खिलाड़ियों का बिगाड़ दिया खेल