ऑस्ट्रेलिया की कंट्रोवर्सी क्वीन हैं एलिसा हिली, जानें कब-कब अपने बयानों से भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

महिला क्रिकेट जगत में एलिसा हिली (Alyssa Healy) को सबसे खतरनाक बैटर माना जाता है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन पारियां खेलती हैं। लेकिन वे कई बार अपने बयानों से भी बवाल मचा देती हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 2, 2023 8:09 AM IST

Alyssa Healy Controversy. महिला क्रिकेट जगत में एलिसा हिली को सबसे खतरनाक बैटर माना जाता है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन पारियां खेलती हैं। लेकिन वे कई बार अपने बयानों से भी बवाल मचा देती हैं। एलिसा हिली ने अभी तक 140 टी20 इंटरनेशनल, 94 वनडे मैच और ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। अपने खेल के साथ-साथ वे अपने बयानों के लिए ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। अपने बयानों की वजह से ही वे मीडिया और सोशल मीडिया में भी छाई रहती हैं।

हरनमप्रीत कौर के रनऑउट पर कमेंट

महिला टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मैच खेला गया। भारतीय टीम 173 रनों का पीछा करते वक्ते 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना चुकी थी और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर हाफ सेंचुरी जड़कर क्रीज पर थीं। तभी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे रनऑउट हो गईं और कौर प्रेस कांफ्रेंस में भी इसे हार का कारण माना। तब एलिसा हिली ने यह कहकर भारत के जख्मों पर नमक छिड़क दिया कि ऐसा लग रहा था कि हरमनप्रीत जॉगिंग कर रही हैं। उन्हें यह रन आसान लगा लेकिन यह पता होना चाहिए कि उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद सोशल मीडिया पोस्ट

कॉमनवेसल्थ गेम्स 2022 में भी फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हरा दिया। उस मैच में कंगारू टीम की बैटर टाहलिया मैक्ग्राथ कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी मैच खेल रही थीं जिसने भारतीय टीम को परेशान किया। टाहलिया ने अच्छी बैटिंग की और भारत को मैच हरा दिया। इसके बाद हिली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसपर लिखा था साल्टी। यानि कि हिली ने फिर से भारत के जख्मों पर नमक छिड़क दिया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21

एलिसा हिली को जब भी मौका मिलता है वे भारत के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करती हैं। वह मौका 2020-21 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का था और भारत को ब्रिसबेन के जिस होटल में ठहराया गया था, वह अप टू द मार्क नहीं था। तब भारतीय टीम ने इसे जेलखाना कहा था। ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीम ने भले ह इस पर रिएक्ट नहीं किया लेकिन एलिसा हिली ने भारत को जवाब देते हुए कहा कि इसी होटल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमें भी ठहरीं थी, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं हुई। यही वजह है कि एलिसा हिली को भारत विरोधी माना जाता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: अश्विन-उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 13 रनों के भीतर ढहा दिया कंगारू टीम का किला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!