सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का तीसरा मैच रोमांचक बनता जा रहा है। पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दबदबा बनाया, वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम हावी रही।
Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट में दोनों टीमों की पहली पारी खत्म हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 88 रनों की बढ़त बनाई है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे जबकि दूसरे दिन पहले डेढ़ घंटे में सिर्फ 41 रन पर 6 विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 156 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के सामने पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भराभरा कर गिर गई। पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 41 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई।
13 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156 रनों के आगे खेलना शुरू किया और 186 रनों पर 5वां विकेट अश्विन ने झटका दिया। इसके कुछ ही देर के बाद कैमरन ग्रीन को उमेश यादव ने चलता कर दिया। फिर मिशेल स्टार्क का विकेट गिरा और एलेक्स कैरी को अश्विन ने अपना शिकार बनाया। हालत यह हो गई 186 के बाद सिर्फ 13 रनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे सभी 6 विकेट गंवा दिए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 3 विकेट झटके। पहले दिन के स्कोर में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 41 रन ही जोड़ पाई और 197 पर पहली पारी समाप्त हो गई।
कैसे गिए ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला विकेट 12 रन पर ट्रेविस हेड का गिरा
- दूसरा विकेट 108 रन पर लाबुसाने का गिरा
- तीसरा विकेट 125 पर उस्मान ख्वाजा आउट
- चौथा विकेट 146 पर स्टीव स्मिथ का गिरा
- पाचवां विकेट 186 पर पीटर हैंड्सकब का गिरा
- छठां विकेट 188 पर कैमरन ग्रीन का गिरा
- सातवां विकेट 192 पर मिशेल स्टार्क का गिरा
- आठवां विकेट 196 पर एलेक्स कैरी आउट
- नौवां विकेट 197 पर टोड मर्फी का गिरा
- दसवां विकेट 197 पर नाथन लायन का गिरा
अब तक के टेस्ट मैच में क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहले दो टेस्ट मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में चल रहा है और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने हाफ सेंचुरी बनाई है।
यह भी पढ़ें