सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। टीम इंडिया की बैटिंग ऐसी रही कि मैच शुरू होने के पहले 60 मिनट में ही आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दोनों टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स हावी रहे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। हालात ऐसे रहे कि पूरी टीम इंडिया सिर्फ 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें स्पिनर नाथन लायन और तेज गेंदबाज कुहेनमैन की कातिलाना गेंदबाजी का कमाल रहा जिन्होंने 8 विकेट आपस में ही बांट लिए।

एशियाई दबंग बने नाथन लायन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा का विकेट लेते ही नाथन लायन ने एशियाई धरती पर इतिहास रच दिया। लायन ने हमवतन शेन वार्न का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए। शेन वार्न ने एशिया में कुल 127 विकेट चटकाए थे जबकि नाथन लायन ने 128 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। नाथन लायन ने 11.3 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

कुहेनमैन ने झटके 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाद मैथ्यू कुहेनमैन ने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। कुहेनमैन ने कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव का विकेट चटकाया। उनकी गेंदबाजी ऐसी रही कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज उनको ठीक से नहीं खेल पाया। विराट कोहली एक बार फिर टोड मर्फी का शिकार हुए जबकि मोहम्मद सिराज रन आउट हुए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला विकेट 27 रन पर रोहित शर्मा का गिरा
  • दूसरा विकेट 34 रन पर शुभमन गिल का गिरा
  • तीसरा विकेट 36 रन पर पुजारा का गिरा
  • चौथा विकेट 44 पर रविंद्र जडेजा का गिरा
  • पाचवां विकेट 45 रन पर श्रेयस का गिरा
  • छठां विकेट 70 रन पर विराट कोहली का गिरा
  • सातवां विकेट 82 रन पर एस भरत का गिरा
  • आठवां विकेट 88 रन पर अश्विन का गिरा
  • नौवां विकेट 108 पर उमेश यादव का गिरा
  • दसवां विकेट 109 रन पर सिराज का गिरा

50 रन भी नहीं बना सके 5 भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने बढ़िया शुरूआत भी की। लेकिन 27 रनों पर रोहित शर्मा 12 रन पर ऑउट हो गए और इसके बाद तो किसी बल्लेबाज ने टिककर नहीं खेला। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 1 रन बना सके। विराट कोहली कुछ देर टिके और 21 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। जडेजा 4 रन, भरत ने 12 रन और अश्विन ने सिर्फ 3 रन बनाए। उमेश यादव ने कुछ लंबे शॉट्स खेले और 13 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े। वहीं अक्षर पटेल ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें

मुंबई में सचिन तेंदुलकर ने की बिल गेट्स से मुलाकात, फैंस बोले- 'दो लीजेंड्स एक साथ'