Border-Gavaskar Trophy 2023: पहले दिन 14- दूसरे दिन 16 विकेट गिरे, इंदौर टेस्ट में यह क्या हो रहा? ऑस्ट्रेलिया को मिला मामूली लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर खत्म हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का टार्गेट मिला है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 2, 2023 12:03 PM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर खत्म हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का टार्गेट मिला है। लेकिन इंदौर की विकेट जिस तरह से टर्न ले रही है, उससे यही जाहिर होता है कि यह रन भी कंगारू टीम के लिए भारती पड़ेंगे। कारण यह है कि इंदौर टेस्ट मैच के दो दिन में ही 30 विकेट गिर चुके हैं। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे जबकि दूसरे दोनों टीमों को मिलाकर कुल 16 विकेट धराशायी हुए। अब देखना यह है कि तीसरे दिन का खेल कितने ओवर में खत्म होता है।

इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है और दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके हैं। वहीं भारत की दूसरी पारी भी 163 रनों पर खत्म हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे।

कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाए

भारत की दूसरी पारी को तहस-नहस करने का काम ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने किया जिन्होंने 23.3 ओवर गेंदबाजी की और 64 रन देकर कुल 8 विकेट चटकाए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मैथ्यू कुहेनमैन ने दूसरी पारी में 1 विकेट लिया जबकि मिशेल स्टार्क ने 7 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट में लायन ने पूरे किए 500 विकेट, शेन वार्न-कुंबले के क्लब में हुए शामिल

 

Share this article
click me!