IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट मैच, लाबुसाने- ट्रेविस हेड ने दिलाई बड़ी जीत

Published : Mar 03, 2023, 09:14 AM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 10:53 AM IST
team india

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की चुनौती मिली और 1 विकेट खोकर कंगारू टीम ने तीसरा टेस्ट जीत लिया है।

IND vs AUS 3rd Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की चुनौती मिली जिसे कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर ट्रेविस हेड ने 49 और लाबुसाने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। 4 मैचों की बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है और अभी भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा।

इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है और दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके हैं। वहीं भारत की दूसरी पारी भी 163 रनों पर खत्म हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे।

अब तक के टेस्ट मैच में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहले दो टेस्ट मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में चल रहा है और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैने 5 विकेट और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए हैं। भारत की तरफ की दूसरी पारी 163 पर खत्म हुई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टार्गेट मिला है। इंदौर टेस्ट का तीसरा दिन निर्णायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023 का शेड्यूल: 4 मार्च से 5 टीमों के बीच शुरू होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां खेलेंगी आपकी खिलाड़ी

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA T20i: 4 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले 5 धुरंधर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 सूरमा