इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनियल व्याट्स ने अपनी महिला पार्टनर संग की एंगजेमेंट, ट्वीट किया- 'Mine Forever'

इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनियल व्याट्स (Danielle Wyatts) ने अपनी महिला पार्टनर जॉर्जी होज के साथ एंगेजमेंट का ऐलान कर दिया है। व्याट्स ने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन फोटो शेयर करते हुए एंगेजमेंट रिंग भी दिखाई।

 

Danielle Wytts Engagement. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर डेनियल व्याट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर जॉर्जी होज के साथ एंगजेमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- माइन फॉरएवर। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि डेनियल अपनी महिला पार्टनर को किस कर रही हैं। रिपोट्स की मानें तो यह पार्टनर जॉर्जी होज हैं। जॉर्जी होज लंदन में महिला फुटबाल की हेड हैं।

कौन हैं डेनियल व्याट्स

Latest Videos

डेनियल व्याट्स इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए 102 वनडे मैच और 143 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 31 साल की डेनियल का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में डेनियल व्याट्स केपटाउन की फेमस केबल कार पर हवा में झूलती नजर आईं थी जब केबल कार की बिजली अचानक कट गई। व्याट्स कहती हैं कि यह भयानक अनुभव था क्योंकि उनकी केबल कार करीब 3200 फुट की ऊंचाई पर फंस गई थी। उस एक्सपीरियंस का खुलासा करते हुए व्याट्स ने कहा कि केबल कार में सवार होने से पहले ही उन्हें यह आभास हो गया था कि इसमें कुछ तकनीकी खराबी है। उन्होंने कहा कि अब वे उस केबल कार पर कभी नहीं बैठेंगी।

 

 

महिला टी20 वर्ल्डकप के दौरान हादसा

डेनियल ने बताया कि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केपटाउन में यह हादसा हुआ था। उन्होंने कहा कि लोड शेडिंग की वजह से वहां अक्सर बिजली कटौती होती है जिसकी वजह से हम फंस गए थे लेकिन अब हम वहां कभी नहीं जाएंगे। अगली बार से वे वहां जाएंगी भी तो सीढ़ियों का इस्तेमाल करेंगी। यह टेबल माउंटेन एरियल केबलवे 1929 में शुरू किया गया था और प्रतिवर्ष करीब 90 हजार लोग इसकी सवारी करते हैं। आपको यह बता दें कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: मिताली के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस, जानें महिला आईपीएल पर कैसे छा रही होली की खुमारी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News