कोहली के साथ हो गया खेल..., बिना बैटिंग किए लौटना पड़ा वापस! देखें कॉमेडी VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच चल रहा है। यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक कॉमेडी सीन भी देखने को मिली है।

 

Adelaide Pink ball Tes IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर हो रहा है। पिंक बॉल से खेला जा रहा है यह मैच डे नाइट है। पांच मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पिंक वर्ल्ड टेस्ट में भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और महज 180 के स्कोर पर पूरी भारतीय बल्लेबाजी ढ़ेर हो गई। बड़े-बड़े धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए, जिसमें विराट कोहली का नाम भी है। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।

एडिलेड टेस्ट के दौरान हुआ कॉमेडी सीन

एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक कॉमेडी सीन भी देखने को मिला। विराट कोहली ग्लब्स लगाकर और हाथों में बल्ला लेकर मैदान पर उतरने के लिए जाने लगे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अचानक से वापस जाना पड़ गया। इस टेस्ट मैच के आठवें ओवर में एक ऐसा सीन देखने को मिला जो काफी हंसने लायक था। पहली पारी के आठवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए। उनके सामने बल्लेबाज के एल राहुल क्रीज पर थे। बोलैंड ने पहली गेंद सटीक लाइन लेंथ पर डाली जिसके कारण केएल राहुल पूरी तरह से बीट हो गए।

Latest Videos

जब आउट के जश्न में कूदने लगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती हुई गेंद पर केएल राहुल ने बाला फेंकने की कोशिश की, जिसके चलते वह मिस हो गए और गेम सीधा विकेटकीपर के दस्ताने में जाकर रुकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने जोर से अपील की और अंपायर की उंगली खड़ी हो गई। अंपायर की आउट देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जश्न का माहौल बन गया और सभी प्लेयर्स कूदने लगे। जैसे ही केएल राहुल का विकेट गिरा, वैसे ही विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए ग्राउंड पर आने लगे। उसे दौरान एक अनोखा सीन देखने को मिल गया।

 

 

विराट कोहली के साथ हो गया बहुत बड़ा खेल

दरअसल हुआ यह कि जब केएल राहुल आउट होकर जा रहे थे और विराट कोहली बैटिंग करने के लिए अंदर आ रहे थे, उस दौरान अचानक से टीवी रिप्ले में थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया। इसके बाद केएल राहुल के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह वापस बल्लेबाजी करने के लिए उतर गए। वहीं, विराट कोहली को मैदान में आने के बावजूद ड्रेसिंग रूम की ओर वापस जाना पड़ा। इस अचानक बदलाव होने की वजह से विराट कोहली काफी चौंके हुए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

जब एक हादसे की वजह से क्रिकेट छोड़ना चाहते थे जडेजा, जानें फिर कैसे बने नंबर-1?

पिता के त्याग ने दिया भारतीय क्रिकेट को हीरा, जानें नीतीश की प्रेरणादायक कहानी?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM